जगदीशपुर कटान के 30 पीड़ितों को बरडीहा में दिया गया जमीन

जगदीशपुर कटान के 30 पीड़ितों को बरडीहा में दिया गया जमीन
रिपोर्ट चन्द्रप्रकाश मौर्य
प्रत्येक को 85.25 वर्ग मीटर जमीन दिया गया है।
नायब तहसीलदार पंकज गुप्त ने जमीन आवंटन का पत्र जारी किया। इस दौरान कानूनगो सुरेस कुमार के साथ लेखपाल सहित विद्यायक के अनुपस्थिति में प्रतिनिधि के रुप मे भाजपा नेता महेश उमर, राजीव पांडेय सहित अरविंद सिंह, गुड्डू मिश्रा, धर्मेंद्र तिवारी, आनंद त्रिपाठी आदि लोग मौजूद रहें।