पोलिंग पार्टियों के रवानगी व मतगणना स्थल पर टेबल,पंडाल व्यवस्था की जिलाधिकारी ने बैठक कर किया स्थलीय निरीक्षण

पोलिंग पार्टियों के रवानगी व मतगणना स्थल पर टेबल,पंडाल व्यवस्था की जिलाधिकारी ने बैठक कर किया स्थलीय निरीक्षण
भदोही ब्यूरो सरस सिंह
विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत जनपद में मतदान एवं मतगणना को सकुशल एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत जनपद स्तरीय स्थापित कंट्रोल रूम में तैनात कार्मिकों, वाहनों की जीपीएस माध्यम से ट्रैकिंग, पोलिंग पार्टियों के निर्धारित स्थल तक ससमय पहुंचने, मतगणना स्थल पर टेबुल एवं पंडाल, चिकित्सा कैंप, पुलिस कैंप, संकेतक आदि के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी ने कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित प्रभारी अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए स्थलीय निरीक्षण किया ।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया की दिनांक 06 मार्च को 2022 को पोलिंग पार्टियों की रवानगी के पश्चात शाम 4ः00 बजे तक प्रभारियों से संपर्क कर सुनिश्चित करें कि पोलिंग पार्टी निर्धारित मतदेय स्थलों तक पहुंच गई है कि नही। इसके पश्चात दिनांक 07 मार्च 2022 को प्रातः ससमय मतदेय स्थलों हेतु तैनात सेक्टर मजिस्ट्रेटो से संपर्क कर यथास्थिति का जायजा लेते हुए पोलिंग पार्टियों द्वारा प्रातः 5ः30 बजे से कराए जाने मॉक पोल की कार्यवाही के बारे में जानकारी कर सूची में अपडेट करेंगे। सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों से प्राप्त होने वाली शिकायतों का अधिकतम 30 मिनट के अंदर निस्तारण कर कार्यवाही को पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्मिकों के माध्यम से पोलिंग पार्टियों को भोजन की गुणवत्ता पूर्ण व्यवस्था कराने एवं पोलिंग पार्टियों के लाने-ले जाने के लिए प्रयोग किए जाने वाले वाहनों को जी0पी0एस0 के माध्यम से ट्रैक करते हुए उसकी सूचना एक्सेल शीट पर फीड करने के निर्देश दिए। ई- गवर्नेस प्रबंधक को वेबकास्टिंग से संबंधित समस्त कार्यवाही को पूर्ण करते हुए सायं तक रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। मतगणना स्थल पर विधानसभा वार टेबुल, माइक्रो ऑब्जर्बर, प्रशासनिक, सेक्टर, जोनल, चिकित्सा एवं कोविड पंडाल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय । उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता एवं लापरवाही न बरती जाए तथा समस्त प्रभारी अधिकारी निर्वाचन/कर्मचारी दी गयी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ करें।
बैठक के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेन्द्र कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह, सीएमओ, अपर पुलिस अधीक्षक, एआरटीओ, डीपीआरओ, डीएसओ, डीआईओ ,ईओ सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।