देवरिया के रूद्रपुर तहसील अन्तर्गत आने वाले एकौना थाना के ग्राम सभा एकौना मे दिखा अजगर

एकौना
देवरिया के रूद्रपुर तहसील अन्तर्गत आने वाले एकौना थाना के ग्राम सभा एकौना मे दिखा अजगर
आपको बताते चले की थाना एकौना के ग्राम सभा मे सुबह लगभग 12 बजे ग्राम सभा एकौना के कुछ लोग अपने दैनिक रोजमर्रा के कार्यों से आये थे जिन्होंने ने एकौना के बाबा सरयूदास चौराहा पर एक अजगर के बच्चे को देखा उन ग्रामीणो के माध्यम से धिरे धिरे यह सुचना सभी ग्रामीणो के प्राप्त हुई ।
जिससे मौके पर काफी भीड लग गई मौके पर उपस्थित लोगों में से किसी ने डायल 112 को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने अजगर को ले जाकर सुरक्षित स्थान पर छोडा ।
तब जाकर ग्रामीणों राहत की सांस ली ।