दर्जनों संगीन मामले में आरोपी को कसया पुलिस ने किया गिरफ्तार

दर्जनों संगीन मामले में आरोपी को कसया पुलिस ने किया गिरफ्तार
देवरिया के तरकुलवा थाने व कुशीनगर के कसया थाने में आरोपी के खिलाफ दर्ज है दर्जनों संगीन बारदात
आरोपी इसी महीने में कसया नगर में एक मेडिकल एजेंसी पर पहुँच रंगदारी की की थी मांग
दूसरे दिन रंगदारी वसूलने पहुँच गया था आरोपी
सारी घटना सीसीटीवी में हु गयी थी कैद
कसया पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू कर दी थी तलाश
आरोपी कमलेशश्वर प्रताप सिंह उर्फ अप्पू सिंह पुत्र उदय प्रताप सिंह, सा. मुण्डेरा बाबू , थाना – तरकुलवा, जनपद – देवरिया का निवासी है।
कसया थाने के इंस्पेक्टर अनिल कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में टीम हुई थी गठित, पुलिस टीम ने अथक प्रयास कर किया है, आरोपी को किया गिरफ्तार