H S live news

No.1 news portal of UP

कल 14 दिसम्बर को जनपद के सभी ब्लाक अंतर्गत कुल 203 ग्रामों में आयोजित होगा प्रशासन जनता के द्वार ग्राम समाधान दिवस

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

कल 14 दिसम्बर को जनपद के सभी ब्लाक अंतर्गत कुल 203 ग्रामों में आयोजित होगा प्रशासन जनता के द्वार ग्राम समाधान दिवस

डीएम बरहज ब्लाक अन्तर्गत ग्राम पंचायत मोहरा तथा समोगर में कल आयोजित होने वाले ग्राम समाधान दिवस में करेगें प्रतिभाग

देवरिया 13 दिसम्बर। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया है कि कल 14 दिसम्बर को जनपद के 203 ग्रामों में प्रशासन जनता के द्वार(ग्राम समाधान दिवस) का आयोजन किया जाएगा। ग्राम समाधान दिवस के दिन सभी चिन्हित ग्राम पंचायतों में राजस्व, पंचायती राज विभाग, विकास विभाग एवं बीट पुलिस अधिकारी उपस्थित रहेंगे, जो ग्राम स्तर की समस्याओं का समाधान ग्राम स्तर पर ही सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि संबंधित विभागों के कर्मियों को एक साथ एक प्लेटफार्म पर उपस्थित रहने से समस्याओं के समाधान करने में काफी सुविधा होती है, जिससे समस्याओं की वास्तविक और गुणवत्ता पूर्ण समाधान मौके पर ही किए जाने में सुविधा होती है। उन्होंने आमजन से भी अपील करते हुए कहा है कि कल आयोजित होने वाले ग्राम समाधान दिवस में अपने चयनित ग्राम पंचायतों में पहुंचकर समस्याओं को प्रस्तुत करें और उसका समाधान कराएं। जिलाधिकारी ब्लाक बरहज के मोहरा तथा समोगर के ग्राम पंचायत में कल आयोजित होने वाले ग्राम समाधान दिवस में प्रतिभाग करेगें।
जनपद के जिन ग्रामों में ग्राम समाधान दिवस का आयोजन होगा उनमें लार ब्लाक अन्तर्गत ग्राम पंचायत रावतपार रघेन, खरवनिया, चौमुखा,नेमा, परासी चकलाल, माधोपुर, मेहरौना, रोपन छपरा, खेमादेई, महाल मझरिया, सरकड़ा, देसही देवरिया ब्लाक अन्तर्गत ग्राम पंचायत देवरिया नकछेद, मुण्डेरा उर्फ बलुअही, जिगनी बाजार, गोठारसुलपूर, मुण्डेरा इमिलिया, अकटहिया, गौनरिया, मड़पा, रामपुर श्रीपाल, पिपरा दौला कदम, पथरदेवा ब्लाक अन्तर्गत ग्राम पंचायत फरेन्दा, पिपरा दाउद, मलवाबर, सखिनी, सखिनी, बिन्दही, कोइरीपट्टी, दुलार पट्टी, सिधावें, तिरमा साहुन, तुर्कपट्टी, भागलपुर ब्लाक अन्तर्गत ग्राम पंचायत मईल, तिलौली, कुण्डावल हरि, गडौना, तेलिया कला, बकुची मिश्र, सुकरौली, नरियांव, पिपरा पाठक, नेनुआ, बगहां, बकुची-2, मौना गढ़वा, भलुअनी ब्लाक अन्तर्गम ग्राम पंचायत सोनखरिका, भरौली, रारबड़ी, मरकड़ा, बढ़या फुलवरिया, पड़री बहबौली, लखना, लंगड़ा बाजार, जरार मानिक, बादीपुर, ठाकुर देवरिया, सिंहपुर, महुई श्रीकान्त, पिपरा खेमकरन, बरहज ब्लाक अन्तर्गत ग्राम पंचायत लबकनी गंगा, मोहरा, हरनाडीह उर्फ महुई बरसात, अम्मा पाण्डेय, समोगर, करायल शुक्ल, भुलईपुर, अजयपुरा, खोरी, गौरी बाजार ब्लाक अन्तर्गत ग्राम पंचायत पोखरभिण्डा, बेलकुण्डा, करमाजितपुर, धनौती, पाण्डेय भिसवा, करमहाँ, चरियांव खास, डमरभिसवां, पननहां, सेखुई, बेलवा पाण्डेय, रामनगर,चिलौना, गोपालपुर, भाटपाररानी ब्लाक अन्तर्गत ग्राम पंचायत बरईपार, कोठिलवा, जसुई, धवकरन, कुकुरघाटी, कोड़रा, पड़री रम्मन, धरमखोर करन, सुकवॉ, सरया सहित जनपद के सभी ब्लाकों के कुल 203 ग्राम शामिल हैं।
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देश दिया है कि इस दिवस में समय से उपस्थित हो कर समस्याओं को गंभीरता से सुने और उसकी जटिलताओं को दूर करते हुए उसका समाधान करें। किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही न बरतें। उन्होंने अन्य सभी कर्मियों व अधिकारियों से भी इस समाधान दिवस में आने वाली समस्याओं के समाधान में अपनी भागीदारी निभाने की अपेक्षा की है। कहा है कि प्रशासन जनता के द्वार पहुंचने से उनकी समस्या उनके दरवाजे पर ही समाधान हो जा रहा है,जिससे कि उन्हें व्यर्थ में अन्यत्र भाग दौड़ करने से निजात मिल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top News

Copyright © All Rights Reserved, HS live news | Website Developed by 8920664806
HS Live news को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 9648407554,8707748378,इमेल [email protected]