कई दिन से महिला लगता है नहीं मिला कोई सुराग

गोरखपुर के ग्रामीण क्षेत्र कौड़ीराम ब्लाक के अंतर्गत महिला घर से लापता घर से लापता सुनीता देवी,पत्नी जेठू गौड ग्राम पांडेपार पोस्ट कौड़ीराम जिला गोरखपुर से है
जो रविवार के दिन 12 बजे घर से निकली और अभी तक घर पर नहीं आई जिसको लेकर उनके घरवाले काफी परेशान हैं परिवार के लोगों ने लगभग सभी रिश्तेदारों एवं परिचितों के यहां पूछताछ की लेकिन महिला का कुछ पता नहीं चला जिससे परेशान होकर महिला पति जेठू गौड पुत्र स्वर्गीय रामसूरत गौड गगहा थाना पहुंचकर उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई तथा थाना अध्यक्ष महोदय से खोजबीन करने की गुहार लगाई hs लाइव न्यूज़ के लिए रीता कुमारी की रिपोर्ट