ग्रामसभा नगवाखास में ग्राम समाधान दिवस”प्रशासन जनता के द्वार”का मजाक उड़ाते प्रशासनिक अधिकारी

ग्रामसभा नगवाखास में ग्राम समाधान दिवस”प्रशासन जनता के द्वार”का मजाक उड़ाते प्रशासनिक अधिकारी।
रिपोर्ट ऋषिकेश दूबे
आज दिनांक २३-११-२०२१ को ग्रामसभा नगवाखास में आयोजित किया गयाग्राम समाधान दिवस।जिसका समय ग्यारह बजे से चार बजे तक तय हैं।लेकिन सिर्फ ग्राम प्रशासनिक अधिकारी के सिवाय कोई अन्य जिम्मेदार समय से उपस्थित नहीं रहा सभी मनमाने तरीके से बारह से एक बजे के बीच उपस्थित हुए जिसमें ग्राम पंचायत अधिकारी और बीट दरोगा रहें।अलबता नव नियुक्त पंचायत मित्र ग्राम समाधान दिवस के बैनर पर कागज चपकाते समय से उपस्थित रहा। ग्रामसभा के लोगों को कोई सुचना न होने के कारण इस दिवस में आने का कोई औचित्य ही नहीं रहा। ना ही ग्राम प्रधान को इस दिवस की महता समझ आई। जिलाधिकारी देवरिया द्वारा चलाया जा रहा यह कार्यक्रम जनहित में मिल का पत्थर साबित होता अगर अधिकारी अपने दायित्व का बोध करते।
यह पहला ग्राम समाधान दिवस अधिकारियों तथा ग्राम प्रधान के संवेदनहीनता के कारण महत्वहीन हो गया।