पत्रकार सहायता समिति की बैठक में चुनाव की रूपरेखा बनी

पत्रकार सहायता समिति की बैठक में चुनाव की रूपरेखा बनी
रिपोर्ट दर्शन राजपूत
कन्नौज। आज पत्रकार सहायता समिति के प्रधान कार्यालय पर जनपद कन्नौज में होने वाले वार्षिक चुनाव कार्यक्रम को लेकर प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद दुबे की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के बीच संगठन विस्तार और जनपद कन्नौज में होने वाले वार्षिक चुनाव के संबंध में चर्चा की गई।
सभी पदाधिकारियों की सर्वसम्मति से कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर निर्णय भी लिया गया। बैठक में प्रमुख निर्वाचन अधिकारी एवं संरक्षक बृजेश चतुर्वेदी, संरक्षक हीरेन्द्र मिश्रा, प्रदेश महामंत्री कुशल मिश्रा, प्रदेश कोषाध्यक्ष ज्ञानेंद्र गुप्ता, उपाध्यक्ष नईम, प्रदेश मंत्री दिलशाद, अनुशासन समिति के पदाधिकारी मशरूर अहमद, कानपुर मंडल के प्रभारी पवन श्रीवास्तव, प्रदेश विधि सलाहकार सत्येंद्र सिंह, प्रदेश सचिव अभिषेक दुबे एवं जिला कोषाध्यक्ष प्रिंस श्रीवास्तव आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।