डीएम ने शिथिलता बरतने पर दो क्रय केंद्रों को किया निरस्त

डीएम ने शिथिलता बरतने पर दो क्रय केंद्रों को किया निरस्त
रिपोर्ट हरिशंकर त्रिपाठी
देवरिया 20 नवंबर। सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता द्वारा पी०सी०एफ० संचालित क्रय केन्द्र साधन सहकारी समिति लि० खोरीबारी वि०ख०-भटनी व साधन सहकारी समिति लि० मरकड़ा वि०ख० भलुअनी के केन्द्र प्रभारियों को बार-बार निर्देशित करने के पश्चात् खरीद कार्य में रूचि न लेने के कारण व आनलाइन खरीद पोर्टल पर न दिखने के कारण बन्द करने का अनुरोध किया गया है।
उक्त के क्रम में जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने शासकीय कार्य में रूचि न लेने के दृष्टिगत खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में पी०सी०एफ० के ब्लॉक भटनी के सहकारी समिति लिमिटेड खोरी बारी तथा ब्लॉक भलुअनी के साधन सहकारी समिति लिमिटेड मरकड़ा के क्रय केन्द्रों को निरस्त किया है।