पी.एस.एम.पी.जी.कालेज के प्राचार्य के रूप में डॉक्टर अजय सिंह ने ग्रहण कियापदभार

पी.एस.एम.पी.जी.कालेज के प्राचार्य के रूप में डॉक्टर अजय सिंह ने पदभार ग्रहण किया
रिपोर्ट सुमित मिश्रा
कन्नौज । पी.एस.एम.पी.जी.कालेज कन्नौज में प्राचार्य के रूप में महाविद्यालय के ही शिक्षा शास्त्र विभाग वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ.अजय सिंह ने पदभार ग्रहण कर लिया | जैसा कि विदित है कि 20 अगस्त 2002 से महाविद्यालय में कुशल शिक्षक के रूप में कार्य कर रहे हैं | डॉ. अजय सिंह ने उच्चशिक्षा सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्राचार्य पद की परीक्षा को उत्तीर्ण किया था | तदुपरांत आयोग ने डॉ.अजय सिंह को प्राचार्य के रूप में नियुक्त किया है | डॉ.सिंह पुन: इसी उनहोंने यह जिम्मेदारी महाविद्यालय की वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. शशिप्रभा अग्निहोत्री से ग्रहण की है | डॉ. शशिप्रभा अग्निहोत्री जून माह में सेवा निव्रत्त हो रही हैं | महाविद्यालय में प्राचार्य बनाये जाने से महाविद्यालय के सदस्यों में अत्यंत प्रसन्नता हैं | इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षकों व् अन्य कर्मचारियों ने उनका भव्य स्वागत करते हुए अपनी ख़ुशी व्यक्त की है | इस अवसर पर महाविद्यालय की प्रबन्श समिति के अध्यक्ष अर्पित दुबे ने उनका स्वागत करते हुए उन्हें शुभकामनाएँ दीं । साथ ही संस्था को और आगे बढ़ाने की अपेक्षा की | वहीं निवर्तमान प्राचार्या डॉ.शशिप्रभा अग्निहोत्री ने भी बधाई व् शुभकामनाएँ प्रदान कीं | इस अवसर पर नवनियुक्त प्राचार्य डॉ. अजय सिंह ने सही के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा-“छात्रहित सर्वोपरी हैं | इसके बाद महाविद्यालय को एक रचनात्मक व् सकारात्मक दिशा की ओर ले जाते हुए मूलभूत सुविधाओं को बेहतरीन करने का प्रयास करूंगा | स्वागत कार्यक्रम का संचालन दायित्व सहायक प्रोफेसर हिंदी विभाग डॉ.कृष्ण कान्त दुबे निर्वाहन किया | इस अवसर पर डॉ.अमित सचान, डरे.सुरेन्द्र कुमार, डॉ.प्रत्यूष चन्द्र, शीशपाल, शिवनारायण, डॉ.ओमशंकर तिवारी, डॉ.संजय शर्मा , डॉ.प्रीति शर्मा, डॉ.विकास त्रिपाठी, डॉ.अमित कुमार , दीपू मिश्रा, कुलदीप दुबे आदि ने माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया ।