आगरा महंगाई की मार से आम आदमी का जीना हुआ दुश्वार

आगरा महंगाई की मार से आम आदमी का जीना हुआ दुश्वार
योगेश पाठक की खास रिपोर्ट
सभी रिपोर्टर ने जाना अपने-अपने जिलों का हाल उत्तर प्रदेश सरकार एक तरफ कहती है कि बिल्कुल महंगाई नहीं है और जब एक गरीब आदमी की थाली से दुश्वार होता खाने का स्वाद सुबह से शाम तक मेहनत करके आदमी ₹500 कमाता है उसी ₹500 के ऊपर जिंदगी उसकी निर्भर है आलू प्रति रुपए किलो 30 प्याज ₹80टमाटर. गाजर ₹80 किलो गोभी ₹30 किलो पत्ता गोभी ₹40 किलो हरी मिर्च ₹120 किलो धनिया डेड सो रुपए प्रति किलो मेथी ₹80 किलो है।
इस हिसाब से देखा जाए तो आम आदमी अपने घर को कैसे चला पायेगा। किसी के घर मे अगर पांच सात सदस्य है बह तो उन 500रुपए से केवल सब्जी ही खरीद पाएगा बाकी का खर्चा कहा से आएगा।
इसी तरह इस सरकार मे आम आदमी इस मागई के के कारण खाने को मोताज है। और प्रति एक आदमी कर्ज मे डूबता चला जा रहा है।