कांग्रेस ‘पागलों की पार्टी’ खुर्शीद अधर्मी, राशिद अल्वी विक्षिप्त:- प्रज्ञा ठाकुर

कांग्रेस ‘पागलों की पार्टी’ खुर्शीद अधर्मी, राशिद अल्वी विक्षिप्त:- प्रज्ञा ठाकुर
भोपाल। हमेशा अपने बयानों से विवादों में रहने वाली सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर (MP Pragya Singh Thakur) ने एक बार फिर कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद (Congress leader Salman Khurshid) और राशिद अल्वी (Rashid Alvi) को लेकर बयान दिया है. प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि यह लोग अधर्मी है. इन्हें भगवान राम के भक्त हनुमान जी जरुर सबक सिखाएंगे. हिंदुत्व और सनातन धर्म इन कांग्रेसियों की सोच से परे है. ये लोग मुस्लिम की संतान होकर हिंदू होने का ढोंग कर रहे है. चुनाव आते ही मंदिरों में जाने लगते है. भगवान राम तो कृपालु हैं इन्हें माफ कर देंगे, लेकिन राम के भक्त इन्हें दंड जरूर देंगे.
प्रज्ञा ठाकुर का कांग्रेस पर बयान
पगला गया है सलमान खुर्शीद
सलमान खुर्शीद की किताब को लेकर कहा कि सलमान खुर्शीद की पत्नी दिव्यांगों के कृत्रिम अंगों में भ्रष्टाचार के मामले में अब जेल में है. इसलिए सलमान पगला गया है. लेकिन मैं इतना कहूंगी की भारत देश सहिष्णु है, इसलिए ये लोग यहा जिंदा है. ये यहां से कहीं जा भी नहीं सकते है. क्योंकि भारत के अलावा किसी भी देश में यह रह नहीं सकते है
कांग्रेस का हो गया मूर्खों जैसा हाल
प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस का हाल मुर्खों जैसा हो गया है. ये लोग मुस्लिम की संतान है. मंदिर जाकर हिंदू होने का ढोंग कर रहे है. यह खानदान ही पूरी तरह से मिक्स है, लेकिन देश में हिंदुत्व की विचारधारा, सनातन धर्म की विचारधारा निरंतर चलती है. ये विधर्मी विचारधारा के लोग है. ये लोग आतंकवादियों के लिए रोने वाले लोग है.
राशिद अल्वी के बयान से यह सिद्ध होता है कि कांग्रेस विक्षिप्तों की पार्टी बन गई है. मुझे लगता है कि हिंदू, हिंदुत्व और सनातन धर्म इन लोगों की समझ से परे है. क्योंकि ये लोग इन संस्कारों में नहीं पले हैं. ये लोग भगवान राम को नहीं समझ पाए तो हिंदुत्व को कैसे समझेंगे. भगवान राम इनको क्षमा करेंगे, लेकिन हिंदू इनको कभी क्षमा नहीं करेगा. इन विधर्मियों को दंड जरूर मिलेगा.
ये लोग कुसंस्कारों में पले हैं
कांग्रेस को लेकर सांसद ठाकुर ने कहा कि उनका डीएनए ही गड़बड़ है. ये कुसंस्कारों में पली संतानें अब भगवा कपड़ा और गले में माला डालकर मंदिरों में घुम रही है. इन लोगों ने प्रभू श्री राम के अस्तित्व को नकारा है. रामसेतु का विरोध करने के लिए इन लोगों ने अदालत में 25 वकिलों की फौज खड़ी कर दी थी, लेकिन आज ये लोग हिंदू बने फिर रहे है