श्रीमद् भागवत कथा पापों का नाश करती है , कथावाचक व्यास

श्रीमद् भागवत कथा पापों का नाश करती है , कथावाचक व्यास
रिपोर्ट सुमित मिश्रा
कन्नौज। आनंदेश्वर धाम आश्रम मानीमऊ कन्नौज में श्रीमद्भागवत महापुराण यज्ञ अनुष्ठान के द्वितीय वर्ष भी आनंदेश्वर पीठाधीश्वर कौशल जी महाराज की उपस्थिति ने 21 कुंडी यज्ञ में अग्नि स्थापन के साथ 21 यजमानों यज्ञ देव भगवान का पूजन-अर्चन किया । यजमान मनोज कुमार दीक्षित , प्रवीण पांडे, आशीष पांडे, हर्ष पांडे ,सोहन मिश्रा, बबलू मिश्रा, विनोद मिश्रा ,हिमांशु प्रताप सिंह, पीएन सिंह, राकेश शुक्ला ,कृष्ण कुमार श्रीवास्तव, अवधेश श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव, अजय कुमार द्विवेदी, राम प्रकाश सिंह यादव ,मनोज अग्निहोत्रीआदि ने आहुतियां दी । यज्ञ पर्यावरण की शुद्धि करती है । सुप्रसिद्ध भागवत कथा मैं पंडित शिवाकांत जी बालकों को माताएं संस्कार बनाकर राष्ट्र निर्माण में सहयोग प्रदान करें । आनंदेश्वर पीठाधीश्वर कौशल जी महाराज ने अधिक से अधिक संख्या में आने के निवेदन के साथ क्षेत्रीय जनता के लिए बस इत्यादि की व्यवस्था को सुनिश्चित किया । अवगत कराया 1:00 से 6:00 तक कथा में पधारे कल महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 डॉ आदित्य नंद पधारेंगे । कथा वाचक व्यास ने बताया श्रीमद् भागवत कथा पापों का नाश करती है । कथा सुन भक्त भाव विभोर हो गए ।