धूम धाम से मनाया गया गंगा उत्सव

धूम धाम से मनाया गया गंगा उत्सव ।
शहर में लगाए गए सेल्फी प्वाइंट।
रिपोर्ट सुमित मिश्रा
कन्नौज। प्रधानमंत्री के आव्हान पर राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन जल शक्ति मंत्रालय गंगा उत्सव 2021 नदी उत्सव के रूप में 1 से 3 नवंबर तक मनाया गया । गंगा की सहायक नदियों पर देश भर में गंगा उत्सव के अंतर्गत गंगा रन पेंटिंग प्रतियोगिता सांस्कृतिक कार्यक्रम कराए गए । एवं शहर के प्रमुख स्थानों पर सेल्फी प्वाइंट बनाए गए । जिला गंगा समिति कन्नौज के निर्देशन मे गंगा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया । गंगा उत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के गंगा ग्रामों में जागरूकता कार्यक्रम चलाए गए । शहर के अलग अलग जगहों पर सेल्फी प्वाइंट लगाकर लोगो को गंगा के प्रति जागरूक किया गया ।
गंगा उत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत मेंहदीघाट पर सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कवि सम्मेलन के साथ-साथ विद्यालय के बच्चों ने नुक्कड़ नाटक, लोकनृत्य इत्यादि कार्यक्रम कराए गए । गुगरापुर ब्लाक की ग्राम पंचायत राजुपुर में गंगा घाट के किनारे गंगा दूत एवम स्वयं सेवियों और गंगा प्रहरियों के द्वारा श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया , उसके बाद गंगा ग्राम राजूपुर में गंगा रन प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता के दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी जितेंद्र कुमार मिश्रा व गुगरापुर ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी अमित सिंह, एवं नमामि गंगे जिला परियोजना अधिकारी अजय त्रिपाठी व मुख्यमंत्री सुरक्षा कार्यक्रम के जिला समन्वयक विवेक कुमार सैनी भी मौजूद रहे। गंगा रन को आयोजित करने में नेहरू युवा केंद्र कन्नौज की विशेष योगदान रहा गंगा रन प्रतियोगिता के दौरान अभी प्रतीक्षा कटियार एवं प्रदीप कुमार भी मौजूद रहे । प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय विजेताओं को पुरस्कृत किया किया। राजकीय इंटर कॉलेज गंगधरापुर में गंगा उत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद स्तरीय पेंटिंग प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। गंगा उत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत योग एवं ध्यान , वृक्षारोपण, गंगा प्रदर्शनी के माध्यम से गंगा ग्राम के लोगो को गंगा के प्रति जागरूक किया गया । इस वर्ष गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड हेतु स्लोगन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड हेतु विद्यालयों के बच्चों के बीच स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें किसी भी व्यक्ति के द्वारा एक स्लोगन लिखकर फोटो दिए गए लिंक के माध्यम से फेसबुक पर फोटो अपलोड करनी थी ।इसके पश्चात मेंहदीपुर गंगा घाट पर दीपोत्सव के रूप में मानने के लिए गंगा के समस्त घाटों की साफ सफाई कराई गई एवं घाटों पर गंगा आरती का भी आयोजन किया गया 1नवंबर को गंगा आरती में जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र,एवं उपजिलाधिकारी गजेंद्र कुमार , एसपी प्रशांत कुमार, मुख्य विकास अधिकारी आर एन सिंह,जिला गंगा समिति के सचिव प्रभागीय वनाधिकारी जवाहर लाल गुप्ता के द्वारा मेंहदीपुर गंगा घाट पर महाआरती के आयोजन में सामिल होकर गंगा मां की आरती की गंगा आरती के दौरान तिर्वा विधायक कैलाश राजपूत,एवं जिला पंचायत अध्यक्ष प्रिया शाक्य भी महाआरती में सामिल हुई । गंगा उत्सव कार्यक्रम में मुख्य रूप से कार्यक्रमों को आयोजित करने के लिए अजय त्रिपाठी जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे एवं मुख्यमंत्री स्कूल सुरक्षा कार्यक्रम के जिला समन्वयक विवेक कुमार सैनी के द्वारा विशेष भूमिका निभाई गई।