भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए आज के दोनों मैच अहम, देखिए अब क्या हैं समीकरण

भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए आज के दोनों मैच अहम, देखिए अब क्या हैं समीकरण
टी-20 वर्ल्डकप में भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए आज का दिन बेहद अहम है। आज भारत के ग्रुप के दो अहम मैच हैं। पहला मैच न्यूजीलैंड और नामीबिया के बीच है। भारत उम्मीद करेगा कि इस मैच में नामीबिया कीवी टीम को कड़ी टक्कर दे और मैच न भी जीते तो कम से कम अंतर से हारे। ऐसा होने पर न्यूजीलैंड का रन रेट बहुत ज्यादा नहीं बढ़ेगा। वहीं दूसरा मैच भारत और स्कॉटलैंड के बीच है। इस मैच में टीम इंडिया बड़ी जीत के साथ अपना रन रेट ऊपर ले जाना चाहेगी।
पहली जीत के बाद भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बनी हुई हैं। भारत ने अपने तीसरे मैच में अफगानिस्तान को 66 रनों से हराया। अब भारत को अपने बाकी दोनों मैच बड़े अंतराल से जीतने हैं और न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में अफगानिस्तान की जीत की दुआ करनी है। टीम इंडिया के लिए अच्छी बात यह है कि न्यूजीलैंड ने स्कॉटलैंड को बहुत बड़े अंतर से नहीं हराया है। ऐसे में न्यूजीलैंड का रन रेट बहुत ज्यादा नहीं है। वहीं भारत से हारने के बाद अफगानिस्तान का रन रेट भी काफी कम हुआ है।
भारत के दोनों मैच स्कॉटलैंड और नामीबिया जैसी छोटी टीमों के खिलाफ हैं और हम यह मानकर चल रहे हैं कि भारत, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान नामीबिया और स्कॉटलैंड के खिलाफ दोनों मैच जीतेंगे।
-
अगर भारत अपने बाकी दोनों मैचों में स्कॉटलैंड और नामीबिया को बड़े अंतर से हराता है और न्यूजीलैंड रविवार को अफगानिस्तान से हार जाता है, तो भारत सेमीफाइल में पहुंच सकता है। इस स्थिति में भारत, अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के छह-छह अंक होंगे, लेकिन बेहतर नेट रन रेट होने पर भारत सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा। मौजूदा समय में भारत का नेट रन रेट +0.073, न्यूजीलैंड का रन रेट +0.816 और अफगानिस्तान का रन रेट +1.481 का है।
-
अगर न्यूजीलैंड की टीम अफगानिस्तान को हरा देती है तो भारत के लिए सेमीफाइनल के दरवाजे बंद हो जाएंगे और न्यूजीलैंड अपने बाकी दोनों मैच जीतकर आठ अंकों के साथ सेमीफाइल में पहुंच जाएगा। इस स्थिति में रन रेट का भी कोई असर नहीं होगा। भारत के छह अंक रहेंगे और अफगानिस्तान के चार अंक रहेंगे। ये दोनों टीमें सेमीफाइनल से बाहर हो जाएंगी।
-
अगर अफगानिस्तान न्यूजीलैंड को बड़े अंतर से हराता है तो वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा। इस स्थिति में भी भारत, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के छह अंक होंगे, लेकिन बेहतर रन रेट के आधार पर अफगान टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। वहीं पाकिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचना पहले ही तय हो चुका है।