घरेलू कलह से तंग आकर महिला ने फांसी लगाकर की जीवन लीला समाप्त

घरेलू कलह से तंग आकर महिला ने फांसी लगाकर की जीवन लीला समाप्त
सूचना मिलते ही पहुंचे मायके पक्ष पर सिलेंडर व लाठी से प्रहार किया प्रहार से मायके पक्ष के 4 सदस्यों पर गहरी चोट आई है
रिपोर्ट दर्शन राजपूत
नादेमऊ चौकी क्षेत्र के ग्राम किसई निवासी रागनी पत्नी राघवेंद्र उम्र करीब 42 वर्ष ने घरेलू कलह से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली मृतिका जनपद फरुखाबाद के थाना मोहमदवाद के ग्राम जाजपुर की रहने वाली थी रागिनी अपने पीछे तीन बेटियां शालू 21 वर्ष साधना 18 वर्ष आरती 16 वर्ष और एक बेटे शोम 15 को छोड़ गई है मृतिका के परिजनों ने सूचना थाना सौरिख में दी मौके पर थाना अध्यक्ष सौरिख मदन गोपाल गुप्ता ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा घटना लगभग 2:30 बजे की है
मृतिका के भतीजी ने बताया कल शाम 5 बजे मेरी रागनी बुआ से वात हुई थी तव बुआ ने बताया था कि फूफा दारू पी कर मारपीट कर रहे है वहीं मृतका की भतीजी का कहना यह भी है आए दिन फूफा राघवेंद्र मेरी बुआ रागिनी जी देवी को प्रताड़ित करते रहते थे जिस कारण आज उन्होंने आत्महत्या कर ली और किसी ने हम सबको सूचना भी नहीं दी अगल बगल में रहने वाले हमारे रिश्तेदारों ने हमें सूचना देकर बताया जब सूचना पर लड़की के भाई श्याम सुन्दर, शैलेंद्र ,भतीजा विक्की और गोविंद आए तो उन्होंने पूछताछ की कि हमारी बहन ने फांसी क्यों लगाई क्या कारण रहा कारण पूछने पर ससुराल जनों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी जिसमें हमारी बुआ के देवर भी सामिल थे रामू ,जीतू तथा घर के ने सदस्यों ने मायके पक्ष पर लाठी-डंडों से प्रहार किया वह वहीं पास में रखा सिलेंडर गोविंद के सिर में मार दिया जिससे गोविंद का सिर मैं काफी गहरी चोट आई है मायके से आए हुए सभी लहूलुहान हो गए
वही ससुरालीजनों ने बताया की घर में कोई नहीं था तभी बहू रागनी ने शाडी के फंदे से फांसी लगाई फांसी लगाकर आत्म हत्या की तभी पड़ोस में रहने वाले लोगो ने देखा तो आनन-फानन में फंदे से उतारा जब तक उतारा तब तक रागनी की जान जा चुकी थी देवर अभय प्रताप की सूचना पर शव का पंचायत नामा भर शव पोस्टमार डम के लिए भेजा गया