कीर्तन / भजन मण्डलियों / पौराणिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों से संबंधित दल एवं कलाकार 03 दिन के अन्दर उपलब्ध कराए पूर्ण विवरण-डीएम

कीर्तन / भजन मण्डलियों / पौराणिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों से संबंधित दल एवं कलाकार 03 दिन के अन्दर उपलब्ध कराए पूर्ण विवरण-डीएम
रिपोर्ट हरिशंकर त्रिपाठी
देवरिया
23 सितम्बर। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने शासन द्वारा निर्गत पत्र के हवाले से बताया है कि संस्कृति अनुभाग द्वारा कीर्तन /भजन मण्डलियों /पौराणिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों से संबंधित दलों एवं कलाकारों की सूची उपलब्ध कराये जाने की अपेक्षा की गयी है, जिसके द्वारा जनपद के प्रत्येक ग्राम पंचायत के कीर्तन/भजन मण्डलियों/पौराणिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों से संबंधित दलों के दल नायकों एवं कलाकारों की सूची उनके मोबाइल नम्बर एवं आवश्यक दस्तावेजो सहित सूचना विभाग देवरिया को 03 दिन के अन्दर में उपलब्ध कराना होगा
जिलाधिकारी ने इस संबंध में अवगत कराया गया है कि प्रत्येक जनपद के प्रत्येक ग्राम पंचायत में सामान्य तौर पर कीर्तन / भजन मण्डलियां तथा पौराणिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों से संबंधित मण्डलियां, यथा- रामलीला, कृष्णलीला आदि से संबंधित मण्डलियां, विभिन्न अवसरों यथा त्योहारों, उत्सवों, मेलों एवं सांस्कृतिक आयोजनों में स्वयं के संसाधनों से प्रस्तुतिकरण करती हैं। इन मण्डलियों को व्यापक संरक्षण न मिलने के कारण धीरे-धीरे ये मण्डलियां विलुप्त होती जा रही हैं। इन मण्डलियों का व्यापक संरक्षण किये जाने के उद्देश्य से सभी मण्डलियों एवं दलों का अभिलेखीकरण किया जाना आवश्यक है।
संस्कृति विभाग द्वारा प्रदेश की विभिन्न लोक संस्कृतियों/विधाओं के कलाकारों के अभिलेखीकरण का कार्य किया जाता है। अभिलेखीकरण के कार्य से कलाकारों का विस्तृत विवरण एक ही स्थान (प्लेटफार्म) पर उपलब्ध होता है जिससे आवश्यकतानुसार विभिन्न कार्यक्रमों एवं आयोजनों में उन्हें समुचित अवसर प्रदान किये जाने में तथा उनकी योग्यता का अपेक्षित सम्मान किये जाने में सहायता प्राप्त होती है।
जिलाधिकारी ने यह निर्देश दिया है कि जनपद के कीर्तन/भजन मण्डलियों/पौराणिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों से संबंधित दलों एवं कलाकारों का संरक्षण किये जाने के उद्देश्य से इनका अभिलेखीकरण कराये जाने हेतु प्रत्येक ग्राम पंचायत के कीर्तन/भजन मण्डलियों/पौराणिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों से संबंधित दलों के दल नायकों एवं कलाकारों की सूची उनके मोबाइल नम्बर व आवश्यक दस्तावेजो सहित सूचना विभाग देवरिया अथवा ग्राम पंचायत स्तर की संकलित सूचना जिला पंचायतराज अधिकारी कार्यालय देवरिया को भी उपलब्ध कराया जा सकता है।