फसलों की क्षति का होगा व्यापक सर्वेक्षण

फसलों की क्षति का होगा व्यापक सर्वेक्षण
किसानों को राहत पहुंचाना सर्वोच्च प्राथमिकता
न्यायिक कार्य दिवस बढ़ाएं अधिकारी
रिपोर्ट हरिशंकर त्रिपाठी
देवरिया 15 सितम्बर। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने गूगल मीट के माध्यम से अधीनस्थ राजस्व/चकबंदी न्यायालयों के कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने राजस्व अधिकारियों को न्यायिक कार्य दिवस बढ़ाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि राजस्व न्यायालयों में लंबित मामलों का त्वरित निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाना चाहिए।
जिलाधिकारी ने जलभराव और अतिवृष्टि से हुए फसलों के नुकसान का व्यापक सर्वेक्षण तहसीलवार करने का निर्देश दिया है जिससे किसानों को राहत पहुँचाई जा सके। उन्होंने लेखपालों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से संबंधित प्रावधानों से किसानों को अवगत कराने का निर्देश भी दिया, जिससे किसानों को फसल क्षति की अधिकतम भरपाई हो सके।
जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए लेखपालों को सक्रियता बढ़ाने का निर्देश दिया। इस योजना के तहत मृतक के आश्रितों को पाँच लाख रुपये देने का प्रावधान है।
समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने वरासत से के लंबित प्रकरणों पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि वरासत के प्रकरणों का त्वरित निस्तारण होना चाहिए। समीक्षा बैठक में मुख्य राजस्व अधिकारी अमृतलाल बिंद, एडीएम (प्रशासन) कुंवर पंकज’ एडीएम (वित्त एवं राजस्व ) नागेंद्र सिंह, एसडीएम सलेमपुर गुंजन द्विवेदी, एसडीएम सदर सहित कई अधिकारी मौजूद थे।