जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिलाधिकारी महोदय के निर्देश के क्रम में मनरेगा सभागार में जनपद के पूर्व में चयनित निर्मल परियोजना से आच्छादित 31 ग्राम पंचायत

जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिलाधिकारी महोदय के निर्देश के क्रम में मनरेगा सभागार में जनपद के पूर्व में चयनित निर्मल परियोजना से आच्छादित 31 ग्राम पंचायतों
के चयनित प्रतिभागियों को जिला पेयजल एवं स्वच्छता समिति / उ. प्र. जल निगम के तत्वावधान में यूनिसेफ़ के तकनीकी सहयोग जल जाँच किट
वितरण एवं जल गुडवत्ता जाँच परीक्षण जन समुदाय को जल जनित रोगों के कारण निवारण से शुद्ध पेयजल की उपयोगिता , रखरखाव लोगों को जागरूक करने के लिए किया गया….मुख्य प्रशिक्षक-धर्मेन्द्र कुमार जल गुडवत्ता जल जीवन मिशन/जल सुरक्षा यूनिसेफ़ उ. प्र जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत यूनिसेफ के सहयोग से पूर्व से चयनित नीर निर्मल परियोजना के अंतर्गत ग्राम पंचायतों से आज विकास भवन के सभागार में गोरखपुर जनपद के विभिन्न विकास खंडों से चयनित लोगों को जल गुडवत्ता जाँच प्रशिक्षण जिलाधिकारी महोदय एवं मुख्य विकास अधिकारी इंद्रजीत सिंह के मार्गनिर्देशन में वितरण किया गया जिसमें कुल 50 लोगो ने भाग लिया प्रशिक्षण की प्राप्ति करने के बाद प्रतिभागियों ने जल की शुद्धता को लेकर इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर करने का शपथ भी लिया, इस दौरान संवाददाता प्रशांत तिवारी के साथ धर्मेंद्र कुमार (सलाहकार जल गुणवत्ता जल सुरक्षा मिशन यूनिसेफ मिशन उत्तर प्रदेश) एवं प्रशिक्षित कार्यकर्ता पूनम गौड़ ने इस मिशन की सराहना की और उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान हम क्षेत्र के लोगो को जल की स्वच्छता से लेकर समस्या, शिकायत और निवारण के बारे में भी बताएंगे, इस कार्यक्रम के दौरान प्रेम नाथ यादव जिला विकास अधिकारी जिला विकास अधिकारी पी. एन. यादव अधिकारी सिकंदर अली अधिशासी अभियंता उ. प्र. जल निगम एवं धर्मेन्द्र कुमार जल गुडवत्ता WQ-MIS रिसोर्स पर्सन यूनिसेफ उ.प्र./जल जीवन मिशन के साथ चार मास्टर ट्रेनर सिकन्दर अली -अधिशासी अभियंता जल निगम संतोष तिवारी योगेश पाण्डेय विनोद कुमार मौजूद रहे,