नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत गंगा ग्राम राजूपुर में हुई गंगा चौपाल

नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत गंगा ग्राम राजूपुर में हुई गंगा चौपाल।
रिपोर्ट सुमित मिश्रा
जिला गंगा समिति कन्नौज के सचिव प्रभागीय वन अधिकारी श्री जवाहर लाल गुप्ता के निर्देशन में नेहरू युवा केन्द्र कन्नौज के सहयोग से विकासखंड गुगरापुर की ग्राम पंचा यत राजूपुर में दिनांक 11/09/21 को गंगा चौपाल का आयोजन किया गया ।
गंगा चौपाल का आयोजन नमामि गंगे के जिला परियोजना अधिकारी अजय त्रिपाठी जी के नेतृत्व में किया गया । जिसमें राजूपुर ग्राम पंचायत के लोगों ने प्रतिभाग किया, गंगा चौपाल में नमामि गंगे परियोजना अधिकारी अजय त्रिपाठी जी ने गांव के लोगों को गंगा से जुड़ी हुई योजनाओं एवं परियोजनाओं के बारे में बताया एवं गंगा को स्वच्छ रखने के लिए जागरूक किया साथ ही गंगा को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए गांव के सभी लोगों को गंगा को स्वच्छ निर्मल बनाने के लिए शपथ दिलाई।
गंगा चौपाल में आमंत्रित किए गए आपदा प्रबंधन के जिला समन्वयक विवेक कुमार सैनी के जी के द्वारा गांव के लोगों को गंगा में आने वाली बाढ़ वह बाढ़ से होने वाले नुकसान एवं किसी भी आपदा के पहले वह आपदा के समय या आपदा के पश्चात करने वाली गतिविधियों पर प्रकाश डाला एवं गांव के सभी लोगों को बाढ़ से होने वाली घटनाओं एवं उसके निस्तारण हेतु उपाय बताएं।
वही अविका डिग्री कॉलेज के प्रोफेसर श्रवण कुमार मिश्रा जी ने गंगा जल का अवयवों पर प्रकाश डाला एवं सभी को गंगा स्वच्छ व निर्मल बनाए रखने के लिए आवाहन किया। वही अविका डिग्री कॉलेज के प्रोफेसर धीरेंद्र कुमार जीने गंगा से जुड़ी हुई सामाजिक गतिविधियों के बारे में जागरूक किया। गंगा चौपाल को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण जनमानस को गंगा के प्रति जागरूक करना व उसकी मानव जीवन में उपयोगिता पर प्रकाश डालना था।