जनपद के 3 विद्यालयों में संपन्न हुआ 2 दिवसीय आपदा प्रबन्धन प्रशिक्षण।

जनपद के 3 विद्यालयों में संपन्न हुआ 2 दिवसीय आपदा प्रबन्धन प्रशिक्षण।
रिपोर्ट दर्शन राजपूत
विद्यालयों में आज जनपद के 3 विद्यालयों में दो दिवसीय प्रशिक्षण का समापन किया गया । मुख्यमंत्री सुरक्षा कार्यक्रम के जिला समन्वयक विवेक सैनी ने बताया कि आज कन्नौज ब्लाक के मानीमऊ क्षेत्र में स्थिति सुभाष इंटर कॉलेज नेरा में प्रशिक्षक योगेंद्र कुमार के द्वारा प्रशिक्षण कार्य कराया गया जिसमें अग्निशमन विभाग के द्वारा विद्यालयों को बच्चों को आग पर कैसे काबू पाया जाए इसकी बारीकियां सिखाई गई वहीं दूसरी तरफ छिबरामऊ में स्थित रमाबाई इंटर कॉलेज में आपदा प्रबंधन के प्रशिक्षक डॉक्टर अभिषेक ने प्रशिक्षण संपन्न कराया।
तीसरा प्रशिक्षण कार्य तालग्राम ब्लॉक में स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उमरपुर में प्रशिक्षक विनय कुमार के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम ने विद्यालय के बच्चों को प्राथमिक उपचार व विभिन्न आपदाओं से निपटने के गुण सिखाए ।
वहीं दूसरी तरफ प्रशिक्षक रमा तिवारी अमन शाक्य व चंद्रप्रकाश के द्वारा तीन अन्य विद्यालयों में प्रशिक्षण कार्य शुरू कराया तीनों विद्यालय में क्रमशा कन्नौज शहर में स्थित सुशीला देवी गर्ल्स इंटर कॉलेज में प्रशिक्षक रमा तिवारी, गुरसहायगंज में स्थित सरोजिनी देवी बालिका इंटर कॉलेज में शिक्षक चंद्र प्रकाश के द्वारा व सौरीख ब्लॉक में स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के किसई जगदीशपुर में प्रशिक्षक अमन शाक्य के द्वारा प्रशिक्षण शुरू कराया गया । इन सभी विद्यालयों में प्रशिक्षण के दौरान विद्यालयों के प्रधानाचार्य व स्टाफ मौजूद रहा।