H S live news

No.1 news portal of UP

एसओजी टीम देवरिया व थाना खामपार पुलिस द्वारा अन्तर्राजीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़, चोरी की 15 मोटरसाईकिलें बरामद, 03 अभियुक्त गिरफ्तार

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

एसओजी टीम देवरिया व थाना खामपार पुलिस द्वारा अन्तर्राजीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़, चोरी की 15 मोटरसाईकिलें बरामद, 03 अभियुक्त गिरफ्तार।

रिपोर्ट हरिशंकर त्रिपाठी


दिनांक 12.08.2021 को पुलिस अधीक्षक देवरिया डा0 श्रीपति मिश्र के निर्देशन में एसओजी टीम देवरिया व थानाध्यक्ष खामपार द्वारा मय हमराही चकिया कोठी के पास संदिग्ध वाहन/व्यक्ति चेकिंग किया जा रहा था कि तीन अलग-अलग मोटरसाईकिलों पर सवार 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिनके द्वारा अपना नाम पता 01.अविनाश यादव पुत्र शिवप्रसाद यादव निवासी-करकटही परसिया थाना-खुखुन्दू जनपद-देवरिया 2.पिंकू मिश्रा पुत्र गिरीश मिश्रा निवासी-वार्ड नं0 8 इचौना सलेमपुर थाना-सलेमपुर जनपद-देवरिया हाल पता-नौतन थाना-नौतन जनपद-सिवान (बिहार) 3.अरविन्द कुमार पुत्र मुन्नीलाल निवासी-रघवापुर थाना-कोतवाली जनपद-देवरिया बताया गया। पुलिस टीम द्वारा तीनों अभियुक्तों से क्रमशः उनके द्वारा चलाये जा रहे मोटरसाईकिलों के कागजात मांगे जाने पर नहीं दिखा पाये, जिसके संबन्ध में कड़ाई से पूॅछ-तॉछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि हम लोगों द्वारा तीनों मोटरसाईकिलों को चोरी किया गया है। अभियुक्तों की निशानदेही पर ग्राम सिरसिया पवार से पहले खण्डहर में अभियुक्तों द्वारा चोरी की छिपाकर रखी गयी कुल 12 मोटरसाईकिलें बरामद किया गया। अभियुक्तों के पास से बरामद चोरी की कुल 15 मोटरसाईकिलों के संबन्ध में पुलिस टीम द्वारा कड़ाई से पूॅछ-तॉछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि उक्त बरामद मोटरसाईकिलों को वह जनपद गोरखपुर, देवरिया, बलिया व आस-पास के अन्य जनपदों में एवं बिहार राज्य के जनपद सिवान, गोपालगंज आदि जगहों से चोरी करते हैं और इसी प्रकार से एकत्रित करते हुए बेच देते है। बरामद मोटरसाईकिलों का विवरण क्रमशः 01.अपाची RTR-160 रंग लाल सफेद नम्बर.BR29AE4022 02.अपाची RTR-160 रंग सफेद कालाए नम्बर प्लेट नही है 03.पैशन प्रो लाल सफेद रेग नम्बर.BR01BJ4565 04.पैशन प्रो रंग सफेद लाल BR28C9942 05-XL-SUPERHEAVY DEUTY रंग काला नं0.UP52L6410 06.हिरो स्पलेण्डर रंग काला नीला नं0 प्लेट नहीं है 07.हीरो होण्डा स्पलेण्डर प्लस नं0.UP52R6306 08.सुपर स्पलेण्डर नं0. UP54AB3687 09.सुपर स्पलेण्डर न0. UP52BA6874 10.अपाची RTR सफेद काला रंग नम्बर प्लेट नही है 11. यमहा FZ25 रंग काला UP53DB6613 12.होण्डा ड्रीम युगा रंग ग्रीन नंम्बर UP32FE5905 13.प्लसर काली UP57AY8370 14.हिरो H-F- DELUX काला सफेद न0. UP52BA1314 15.हिरो स्पलेण्डर प्लस काला सफेद रंग बिना नम्बर। अभियुक्तों के पास से बरामद चोरी की मोटरसाईकिलों के संबन्ध में अब तक जांच से 06 मोटरसाईकिलों के चोरी के संबन्ध में संबन्धित थानों पर पंजीकृत अभियोगों का अनावरण हुआ है जो क्रमशः 01.सुपर स्पलेण्डर नं0.UP54AB3687 के चोरी के संबन्ध में जनपद बलिया के थाना उभावं पर पंजीकृत मु0अ0सं0-08/2021 धारा-379 भादंसं, 02.प्लसर काली UP57AY8370 के चोरी के संबन्ध में जनपद कुशीनगर के थाना तरयासुजान पर पंजीकृत मु0अ0सं0-513/2020 धारा-379 भादंसं, 03. पैशन प्रो रंग सफेद लाल BR28C9942 के चोरी के संबन्ध में जनपद गोपालगंज (बिहार) के थाना भोरे पर पंजीकृत मु0अ0सं0-586/2019 धारा-379 भादंसं, 04. यमहा UP53DB6613 रंग काला UP52BA6874 के चोरी के संबन्ध में जनपद गोरखपुर के थाना शाहपुर में पंजीकृत मु0अ0सं0-567/2019 धारा-379 भादंसं, 05. सुपर स्पलेण्डर न0.UP52BA6874 के चोरी के संबन्ध में जनपद देवरिया के थाना सलेमपुर पर ऑनलाईन मु0अ0सं0-20210000022497 धारा-379 भादंसं, 06. हिरो H-F-DELUX काला सफेद न0. UP52BA1314 के चोरी के संबन्ध में जनपद देवरिया के थाना कोतवाली पर पंजीकृत मु0अ0सं0-401/2021 धारा-379 भादंसं है। शेष मोटरसाईकिलों के संबन्ध में जॉच की जा रही है। पुलिस टीम द्वारा बरामद कुल 15 चोरी की मोटरसाईकिलों को कब्जे में लेते हुए अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-
01.अविनाश यादव पुत्र शिवप्रसाद यादव निवासी-करकटही परसिया थाना-खुखुन्दू जनपद-देवरिया
02.पिंकू मिश्रा पुत्र गिरीश मिश्रा निवासी-वार्ड नं0 8 इचौना सलेमपुर थाना-सलेमपुर जनपद-देवरिया हाल पता-नौतन थाना-नौतन जनपद-सिवान (बिहार)
03.अरविन्द कुमार पुत्र मुन्नीलाल निवासी-रघवापुर थाना-कोतवाली जनपद-देवरिया
बरामदगी का विवरणः-
चोरी की 15 अदद मोटरसाईकिलें,
01.अपाची RTR-160 रंग लाल सफेद नम्बर.BR29AE4022 02.अपाची RTR-160 रंग सफेद कालाए नम्बर प्लेट नही है 03.पैशन प्रो लाल सफेद रेग नम्बर.BR01BJ4565 04.पैशन प्रो रंग सफेद लाल BR28C9942 05-XL-SUPERHEAVY DEUTY रंग काला नं0.UP52L6410 06.हिरो स्पलेण्डर रंग काला नीला नं0 प्लेट नहीं है 07.हीरो होण्डा स्पलेण्डर प्लस नं0.UP52R6306 08.सुपर स्पलेण्डर नं0. UP54AB3687 09.सुपर स्पलेण्डर न0. UP52BA6874 10.अपाची RTR सफेद काला रंग नम्बर प्लेट नही है 11. यमहा FZ25 रंग काला UP53DB6613 12.होण्डा ड्रीम युगा रंग ग्रीन नंम्बर UP32FE5905 13.प्लसर काली UP57AY8370 14.हिरो H-F- DELUX काला सफेद न0. UP52BA1314 15.हिरो स्पलेण्डर प्लस काला सफेद रंग बिना नम्बर

गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः-
01. उ0नि0 घनश्याम सिह थानाध्यक्ष खामपार,
02. उ0नि0 राकेश पाण्डेय थाना खामपारए
03. हे0का0 रणजीत सिंह थाना खामपारए
04. का0 शिवेन्द्र चौधरी थाना खामपारए
05. का0 सचिन सिंह थाना खामपारए
06. म0का0 नीतू मिश्राए थाना खामपार
07. म0का0 प्रियंका सिंह थाना खामपार
08. चौकी प्रभारी भवानी छापर उ0नि0 रंजय कुमार
09. का0 मनीष राय थाना खामपार
10. का0 अरविन्द कुशवाहा थाना खामपार
11. उ0नि0 गोपाल प्रसाद प्रभारी देवरिया,
12. उ0नि0 संतोष सिंह एसओजी देवरिया,
13. हे0का0 योगेन्द्र प्रसादए एसओजी देवरिया
14. हे0का0 अरुण खरवार एसओजी देवरिया
15. हे0का0 धनन्जय श्रीवास्तव एसओजी देवरिया
16. का0 विमलेश सिंह सर्विलांस सेल देवरिया
16. का0 सुदामा यादव एसओजी देवरिया
17. का0 प्रशान्त शर्मा एसओजी देवरिया
18. का0 मेराज खान एसओजी देवरिया
19. का0 दिव्यशंकर राय एसओजी देवरिया

नोटः-अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन गोरखपुर द्वारा पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु 15,000/-रूपये से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top News

Copyright © All Rights Reserved, HS live news | Website Developed by 8920664806
HS Live news को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 9648407554,8707748378,इमेल [email protected]