शासन की संचालित योजनाओं, उपलब्धियों के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु निदेशक सूचना द्वारा चार और एलईडी वैन कराई गई जनपद में उपलब्ध
शासन की संचालित योजनाओं, उपलब्धियों के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु निदेशक सूचना द्वारा चार और एलईडी वैन कराई गई जनपद में उपलब्ध
संचालित कार्यक्रमों के प्रति जन जागरुकता के लिए एलईडी वैन को एसडीएम सदर द्वारा हरी झण्डी दिखा कर किया गया रवाना
*देवरिया
रिपोर्ट हरिशंकर त्रिपाठी
06 अगस्त।* निदेशक सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग उ0प्र0 लखनऊ द्वारा शासन की संचालित योजनाओं, उपलब्धियों के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु चार एलईडी वैन जनपद में उपलब्ध करायी गयी है। ये सभी वैन जनपद के सभी तहसील क्षेत्रों में योजनाओं का प्रचार-प्रसार करेंगी। सदर तहसील से एक एलईडी वैन को उप जिलाधिकारी सदर सौरभ सिंह ने हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया। यह वैन पूरे तहसील क्षेत्र अन्तर्गत प्रसारण कर प्रचार-प्रसार करेगी। इसी प्रकार रुद्रपुर, बरहज व सलेमपुर तहसील क्षेत्र में एक-एक वैन भेजी गयी है, जो संबंधित उप जिलाधिकारियों के निर्देशन में योजनाओं, उपलब्धियों का प्रसारण/प्रदर्शन करेगीं। गौरवतलब है कि जनपद में दो एलईडी वैन पूर्व के ही निर्धारित रोस्टर अनुसार योजनाओं का प्रचार प्रसार कर रही है।
जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने एलईडी वैन द्वारा जनपद के सुदूर अंचलों सहित सभी क्षेत्रों में योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार किए जाने का निर्देश दिया है, ताकि लोगो को संचालित योजनाओं की जानकारी एवं उसके प्रति उनमें जागरुकता रहे, जिससे कि वे योजनाओं का लाभ उठा सके।
सदर तहसील परिसर में वैन रवानगी अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर के साथ तहसीलदार आनंद नायक सहित अन्य राजस्व एवं सूचना विभाग से प्रिन्स कुमार, अनिरुद्ध प्रसाद व अन्य जुडे कर्मी गण आदि उपस्थित रहे।