खाद्य औषधि से जुडे कार्यो में प्रभावी रुप से किए जाए प्रवर्तन कार्य

खाद्य औषधि से जुडे कार्यो में प्रभावी रुप से किए जाए प्रवर्तन कार्य
खाद्य पदार्थो में अपमिश्रण/मिलावट के लिए अधिकाधिक रुप से लिए जाए नमूने
अमानक की दशा में संलिप्तों पर की जाए कार्यवाही-डीएम
*देवरिया
रिपोर्ट हरिशंकर त्रिपाठी
05 अगस्त ।* जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन द्वारा आज खाद्य औषधि प्रशासन विभाग के कार्यो की गहन समीक्षा की गयी। इस दौरान संबंधित अधिकारियों को इससे जुडे कार्यो में तत्परता लाए जाने सहित प्रवर्तन कार्यो को प्राथमिकता के साथ कराए जाने के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी श्री निरंजन समीक्षा के दौरान निर्देश दिया कि स्कूलों के खुलने पर उनमें बच्चों में अच्छे खान-पान के संबंध में जागरुकता कार्यक्रम चलाएं जाये एवं उप जिलाधिकारियों के नेतृत्व में प्रवर्तन कार्य भी सुनिश्चित किए जाए। उन्होने लाइसेन्स व रजिस्टेशन कार्य के तहत 24 घंटे के अंदर इस कार्य को सम्पादित किए जाने को कहा। यह भी बताया गया कि मोबाइल लैब समय समय पर आती है, जिसके द्वारा खाद्य पदार्थो की टेस्टिंग की जाती है, इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि इसकी जानकारी लोगो तक पहुॅचायी जाये और आम जनमानस, व्यापारी अपने खाद्य सामाग्रियों को मोबाइन वैन आने पर स्वयं उसकी जांच करा सकते है। उन्होने खाद्य एवं औषधि विभाग को निर्देश दिया कि खाद्य पदार्थो में मिलावट पर नियंत्रण के लिए प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करें। अमानक पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही करें। उन्होने इससे संबंधित अभियोजन कार्यो में भी प्रबल पैरवी कर दोषियों को प्राविधानो के अनुरुप दण्डात्मक कार्यवाही सुनिश्चित कराएं।
अपर जिलाधिकारी कुवर पंकज द्वारा इस विभाग के कार्य प्रगतियों की विस्तृत जानकारी समीक्षा में दी गयी और विभागीय अधिकारियों को जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों का अक्षरशः पालन किए जाने को कहा गया।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी रमेश पाण्डेय, शिवेन्द्र मिश्र, जय सिंह, संदीप श्रीवास्तव, रंजन श्रीवास्तव, डा सुभेष कुमार, अमित त्रिपाठी, मनीष मणि आदि गूगल मीट में जुडे रहे।