एण्टी करप्शन कोर आफ इंडिया ने भ्रष्टाचार उन्मूलन हेतू शासन से कुछ और अधिकार का किया मांग

एण्टी करप्शन कोर आफ इंडिया ने भ्रष्टाचार उन्मूलन हेतू शासन से कुछ और अधिकार का किया मांग
रिपोर्ट देवरिया ब्यूरो
एण्टी करप्शन कोर आफ इंडिया ने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कमलेश ओझा जी के निर्देशानुसार देवरिया जिला विधि सलाहकार एड. गोपीनाथ यादव के नेतृत्व में संगठन द्वारा आज दि.२७-७-२१ को एक तेरह सूत्रीयमांगपत्र उपजिलाधिकारी रुद्रपुर श्री संजीव उपाध्याय को दिया गया जिसमें शासन से यह मांग की गई कि संगठन को शासन द्वारा यह अधिकार प्रदान किया गया हैं कि भ्रष्टाचार खत्म करने में पुलिस संगठन का सहयोग करें-
–पर धरातल पर भ्रष्टाचार उन्मूलन हेतू काम करने में काफी प्रशासनिक असहयोग का सामना करना पड़ता हैं जिसके कारण संगठन शासन से कुछ और अधिकार तथा व्यवस्था चाहती हैं जिससे भ्रष्टाचार का उन्मूलन में कोई समस्या न आवें तथा शासन के मंशा और अपने तरीके से संगठन भ्रष्टाचार के जड़ का ख़ात्मा कर सके और जनता को भ्रष्टाचार रुपी प्रताड़ना से मुक्ति दिला सके—ज्ञापन दिये जाने के समय देवरिया जिला प्रभारी एड. कृष्णामूर्ति त्रिपाठी,उप प्रभारी उत्तर प्रदेश डा. ऋषिकेश दुबे,गोरखपुर मीडिया प्रभारी हरिशंकर त्रिपाठी आदि उपस्थित रहें।