राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा गुरु दक्षिणा कार्यक्रम का आयोजन किया गया
 
                राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा गुरु दक्षिणा कार्यक्रम का आयोजन किया गया
रिपोर्ट दर्शन राजपूत

  ग्राम मढ़पुरा के पंचायत भवन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ  के द्वारा गुरु दक्षिणा कार्यक्रम का आयोजन किया गया यह कार्यक्रम हर वर्ष आयोजित किया जाता है
सरकार जवाब देना चाहती है। आप नारेबाजी करके जवाब मांग रहे हैं, यह उचित नहीं हैः प्रश्नकाल के दौरान नारेबाजी कर रहे सांसदों से लोक सभा स्पीकर ओम बिरला @ombirlakota ने नाराजगी जताई#MonsoonSession2021 pic.twitter.com/hrRl5hYKLM
— Lok Sabha TV (@loksabhatv) July 26, 2021
जिसमे ग्राम मढ़पुरा के भारी संख्या स्वयंसेवक  शामिल हुए  जिसमें भगवा ध्वज को गुरु मानकर समाज के सभी वर्गों के लोगो ने सहभागिता दिखाई
   जिसमे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खंड प्रचारक श्री मान रजत बजरंगी जी , और आदेश जी जिला शारीरिक प्रमुख और अंजनी अवस्थी जी , गुड्डू  पाठक,नंद किशोर अवस्थी जी ,नरेश अवस्थी जी ,पंकज सिंह , रणजीत सिंह, गोपाल दीक्षित  ,अर्जुन अवस्थी , श्याम द्विवेदी , सत्यम दीक्षित ,आदर्श ,अरमान , उत्कर्ष,बालाजी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे
 
                         
                                 
                                