भक्तों ने किया भगवान का भजन, कथा रूपी सागर में लगाऐ गोते

भक्तों ने किया भगवान का भजन, कथा रूपी सागर में लगाऐ गोते
रिपोर्ट दर्शन राजपूत
हसेरन कस्बा के पुराने राम मंदिर के पास ब्रह्मदेव पर सत्यनारायण भगवान की कथा का रसपान कराया गया कथा श्रवण करने भक्तों की भीड़ उमड़ी भगवान के नाम का जयकारा जय घोष कर कथा प्रारंभ की गई कथा आचार्य प्रदीप पाण्डेय विधि विधान से पूजन कर वैदिक मंत्रों का उच्चारण कर कथा प्रारंभ की गई भक्तों ने सच्ची श्रद्धा भाव से अमृत रूपी कथा का रसपान किया कथा में शंख घड़ियाल इत्यादि भगवान के जयकारों का जयघोष हुआ भक्तों ने बड़ी श्रद्धा लगन के साथ भगवान के नाम का उच्चारण कर प्रार्थना की मानव जीवन प्राणी के हर दुखों पापों को नष्ट करें संक्रमण से छुटकारा दिलाएं पूरा भारत वर्ष संक्रमण से मुक्त हो सभी भक्तों ने बारी-बारी से अमृत रूपी कथा का रसपान कर प्रभु से विनती कर अपनी बात कही कथा समापन के बाद सभी भक्तों ने भगवान के चरणामृत रूपी प्रसाद का ग्रहण किया भगवान के भजन में सच्ची श्रद्धा दिखी करीब 2 घंटे तक कथा में भक्तों ने भगवान का दर्शन किया अमृत रूपी कथा का रसपान कर प्रसाद ग्रहण कर मानव कल्याण की प्रार्थना की