आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर तेज रफ्तार टेंपो पलटा, 19 लोग हुए घायल

आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर तेज रफ्तार टेंपो पलटा, 19 लोग हुए घायल
- बछज्जापुर गांव से देवा शरीफ जा रहे थे सभी लोग
रिपोर्ट दर्शन राजपूत
तिर्वा/कन्नौज। ठठीया के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर अनियंत्रित टेंपो पलटने से बच्चों समेत 19 लोग घायल हो गए। जिन्हें यूपीडा एंबुलेंस कर्मियों द्वारा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां पांच की हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने उन्हें कानपुर के लिए रेफर कर दिया।
मंगलवार को तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के बछज्जापुर गांव से कुछ लोग टेंपो द्वारा देवा शरीफ जा रहे थे आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के 210 कट के समीप अनियंत्रित टेंपो पलट गया। टेंपो पलटते ही उसमें सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई। घटना होते देख वहां मौजूद लोगों ने मामले की जानकारी यूपीडा एंबुलेंस कर्मियों को दी। मौके पर पहुंचे एंबुलेंस कर्मियों ने घटना में घायल हुए गुफकार, अफसाना, मुस्कान, अयान, शोएब, सिमरन, रुबिया, अब्दुल कलाम,अनम, कामरान, मैनुद्दीन, कमरुद्दीन समेत 19 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें यूपीडा एंबुलेंस कर्मियों द्वारा आनन फानन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां पांच की हालत नाजुक होने पर डाक्टरों ने उन्हें कानपुर के लिए रेफर कर दिया। इस संबंध में थाना प्रभारी पूनम अवस्थी ने बताया कि मामले में अभी तक किसी तरह की तहरीर प्राप्त नहीं हुई है तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी।