हाजी शरीफ बाजार में ₹2.5 लाख कीमत का अनोखा बकरा बना चर्चा का विषय, बकरे पर लिखा मोहम्मद

हाजी शरीफ बाजार में ₹2.5 लाख कीमत का अनोखा बकरा बना चर्चा का विषय, बकरे पर लिखा मोहम्मद
रिपोर्ट दिव्या बाजपेई
कन्नौज। जैसे जैसे बकरा ईद का त्योहार नजदीक आता जा रहा है. वैसे-वैसे बाजार में बकरो की खरीद फरोख्त भी बढ़ती जा रही है। शहर के हाजी शरीफ बाजार में एक बकरा इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। बकरे के मालिक रामवीर का दावा है कि उसके पास जो बकरा उस पर मोहम्मद लिखा हुआ है। बकरा मालिक ने बकरे की कीमत ढाई लाख रुपये रखी है। यह अनोखा बकरा लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। इसे खरीदने के लिए लोग तैयार दिखे हैं। इस बकरे को खरीदने के लिए खरीदार की ओर से 1 लाख 75 हजार रुपये तक की बोली लगाई जा चुकी है। लेकिन बकरा मालिक इसकी ढाई लाख रुपये की मांग कर रहा है। लोगों ने इस बकरे को मौलाना को भी दिखाया। जिसपर उन्होनें बताया कि बकरे पर साफ तौर पर मोहम्मद लिखा हुआ नही दिखाई दे रहा है। कुछ रेखायें जरूर दिखाई दे रही है। लेकिन इससे ये स्पष्ट प्रतीत नही होता कि बकरे पर मोहम्मद ही लिखा हुआ है।