मेरी प्यारी बहना, तू हमेशा साथ रहना,

कविता लेखिका दिव्या बाजपेई
रिपोर्ट दिव्या बाजपेई
मेरी प्यारी बहना, तू हमेशा साथ रहना,
हर वक्त अपने चेहरे पर
एक मीठी सी मुस्कान बिखेरना
तकलीफ हो तुझे जो किसी बात का,
तू सिर्फ मुझसे आकर कहना,
मेरी प्यारी बहना, तू हमेशा साथ रहना,
मेरी जिंदगी के जीने का जरिया है तू,
मेरे सुने जहां की गुड़िया है तू,
तू है तो, मेरे चेहरे पर मुस्कान है मेरी
और कौन है मेरा, तू ही तो जान है मेरी
मेरी प्यारी बहना ,तू हमेशा साथ रहना,
छोटी-छोटी बातों पर,
तू खुश हो जब खिलखिलाती है,
तेरी खुशियों को देखकर,
मेरी दुनिया रोशन हो जाती है,
तरह तू खिलखिलाती रहना,
मेरी प्यारी बहना, तू हमेशा साथ रहना
जीवन ऐसे ही बीत जाएगा
भाई बहन का प्यार ही संग रह जाएगा,
तेरी खुशियों में ही मेरी खुशी रहेगी,
मेरी गुड़िया, तेरे बिन यह जिंदगी कैसे कटेगी,
कभी भी मुझसे, तू दूर मत रहना
मेरी प्यारी बहना, तू हमेशा साथ रहना।