शांति भंग में पांच के खिलाफ की कार्रवाई
 
                शांति भंग में पांच के खिलाफ की कार्रवाई
रिपोर्ट सुमित मिश्रा

जनपद कन्नौज के छिबरामऊ बिशनगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा 5 लोगों पर शांति भंग की कार्रवाई की गई l  थाना क्षेत्र के रंजीत सिंह उर्फ पिंटू पुत्र ध्रुव सिंह रामेंद्र सिंह पुत्र स्वर्गीय सोनेलाल निवासी ग्राम खजौली थाना बिशनगढ़ कन्नौज l  हैप्पी सिंह पुत्र इंद्रपाल सिंह निवासी पूरनपुर थाना भोगांव जनपद मैनपुरी अशोक कुमार पुत्र मुन्ना चौधरी निवासी ग्राम मैथा थाना शिवली जनपद कानपुर देहात l   जयदीप पुत्र शिव शंकर सिंह यादव निवासी फिथफुल गंज थाना रेल बाजार जनपद कानपुर नगर l  पांचों अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस द्वारा शांति भंग की कार्रवाई की गई l
 
                         
                                 
                                 
                                