आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की लापरवाही नहीं हो रहा बाल पुष्टाहार का वितरण

हसेरन
आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की लापरवाही नहीं हो रहा बाल पुष्टाहार का वितरण
रिपोर्ट सुमित मिश्रा
हसेरन क्षेत्र में बाल पोषाहार का वितरण समय से नहीं किया जा रहा है l आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की लापरवाही से लाभार्थी लाभ से वंचित रह जाते हैं l कागजों में लाभार्थी पूर्ण रूप से लाभ ले रहे हैं l वास्तव में लाभार्थी को लाभ नहीं मिल पा रहा है l सरकार की योजनाओं का लाभ बहुत कम लोगों को मिल पाता है l हसेरन कस्बे में वितरण नहीं हो रहा है l कोरोना संक्रमण काल से विद्यालय , आंगनबाड़ी केंद्र बंद चल रहे हैं l केंद्रों पर साफ सफाई ना होने से गंदगी का अंबार लगा हुआ है l बाल पुष्टाहार में 4 वर्ष से कम आयु के बालक बालिकाओं के लिए सरकार द्वारा दाल घी दूध की व्यवस्था की गई है l गर्भवती महिलाओं के लिए राशन भी आंगनबाड़ी केंद्रों पर जाता है l विभाग की लापरवाही से राशन आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के पास ही रहता है l कागजी कामों में पूर्ण हो जाता है l हकीकत यही है पात्रों को कोई भी वितरण नहीं किया जाता है l हसेरन ग्राम पंचायत में मजरा जोगी डेरा, नगला मचल, रूपक पुरवा, गडरियन पुरवा लगते हैं l ग्राम पंचायत में कार्यकत्रियों की तैनाती है l बाल विकास परियोजना के तहत बाल पोषाहार पुष्टाहार का वितरण किया जाता है l हसेरन ब्लाक परिसर में बना कार्यालय कर्मचारी विश्वकर्मा की देखरेख में चल रहा है l बाल विकास परियोजना अधिकारी राजेश वर्मा कभी कार्यालय नहीं आते हैं l आंगनबाड़ी कार्यकत्री अपने मनमर्जी के मालिक हैं l मन हुआ पोषाहार का वितरण किया गया l कागजों में पोषाहार पूर्ण हो जाता है l