कोविड-19 हेल्थकेयर फ्रंटलाईन वर्कर्स के विशेष कार्यक्रम का प्रधानमंत्री जी द्वारा किया गया वर्चुअल शुभारम्भ

कोविड-19 हेल्थकेयर फ्रंटलाईन वर्कर्स के विशेष कार्यक्रम का प्रधानमंत्री जी द्वारा किया गया वर्चुअल शुभारम्भ
कौशल विकास केन्द्र सोनूघाट में भी आयोजित हुआ प्रशिक्षण का कार्यक्रम
प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम का किया गया सजीव प्रसारण
कौशल विकास केन्द्र सोनूघाट कार्यक्रम में सदर सांसद, डीएम, सीएमओ सहित प्रबुद्धजनो ने किया सिरकत
मेडिकल के संबंध में ट्रेन्ड होकर प्रशिक्षु करेगें समाज की सेवा
लोगो की जान बचाने में अपनी निभायेगें भूमिका-डीएम
प्रशिक्षु जन सेवा में दें अपना योगदान, कर्तव्यों के प्रति रहेगें सचेष्ट-सदर सांसद
रिपोर्ट हरिशंकर त्रिपाठी
देवरिया 18 जून कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित कोविड-19 हेल्थकेयर फ्रन्टलाईन वर्कर्स के विशेष कार्यक्रम का शुभारम्भ वर्चुअल माध्यम से 26 राज्यों में 111 ट्रेनिंग सेन्टरों में प्रधानमंत्री जी द्वारा किया गया, जिसका सजीव प्रसारण कौशल विकास केन्द्र सोनू घाट में हुआ, जहां उपस्थित सदर सांसद डा रमापति राम त्रिपाठी, जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन, सीएमओ डा आलोक पाण्डेय, पूर्व विधायक रविन्द्र प्रताप मल्ल सहित अन्य प्रबुद्ध जन आदि ने सिरकत किये व उपस्थित जनो द्वारा प्रधानमंत्री जी के इस कार्यक्रम को देखा गया।
सदर सांसद डा रमापति राम त्रिपाठी ने कहा कि आप अपने कार्यो के प्रति सचेष्ठ रहे। आप जिस विद्या को सिखने यहां आये है, उसका तात्पर्य है, जनसेवा। स्वयं को प्रशिक्षित कर के आप जनसेवा में अपना योगदान दें व सहयोगी बने। प्रधानमंत्री जी का जो सपना है ‘‘स्वस्थ भारत सशक्त भारत ’’ का उसमें सहयोगी बने। ट्रेन्ड होने के बाद आप समाज को सेवा देगें व सर्वश्रेष्ट कार्य पूरे मनोयोग से करेगें।
जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने कहा कि ये आवश्यकता प्रतीत हुई कि डाक्टरों के अलावे जो हेल्थ वर्कर है, उनकी क्षमताओं में लगातार वृद्धि की जाये। साथ में हेल्थ वर्कर्स की जो टीम है, उसे और विस्तृत किया जाये। इसी के क्रम में उद्यमिता मंत्रालय द्वारा बहुत ही व्यापक कार्यक्रम आज 26 प्रदेशो के 111 ट्रेनिंग सेन्टरों मे प्रारम्भ हुआ है। हमारे जनपद में भी आज प्रशिक्षुओं को आज ट्रेन्ड किया जा रहा है। उन्होने कहा कि आपको जो ट्रेनिंग मे जो बाते बतायी जायेगी, उसको पूरे मनोयोग से ग्रहण करेगें व कार्य दक्षताओं की पूरी जानकारी रखेगें। उन्होने कहा कि उच्च गुणवत्ता का प्रशिक्षण प्राप्त करके, मेडिकल टीम को स्पोर्ट करने के साथ ही कोरोना की लडाई में सभी नागरिकों की जान बचाने का कार्य ये प्रशिक्षु करेगें।
संचालन कौशल विकास मिशन के एडवाजरी कमेटी के सदस्य पवन कुमार मिश्रा ने किया। इस अवसर पर सदर सांसद एवं जिलाधिकारी द्वारा परिसर में वृक्षारोपण किया गया।
इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री कौशल विकास केन्द्र के डायरेक्टर आशुतोष त्रिपाठी, भुवनेश्वर मिश्र, अम्बिकेश पाण्डेय, कौशल विकास मिशन के डीपीएमयू देवरिया जय प्रकाश मौर्य, रितेश शर्मा आदि उपस्थित रहे।