चेकिंग लगाकर किया जागरूक, काटे चालान
 
                चेकिंग लगाकर किया जागरूक, काटे चालान
रिपोर्ट सुमित मिश्रा

इंदरगढ़ कस्बे में चेकिंग अभियान चलाकर जागरूक किया गया l  संक्रमण के बारे में अवगत कराया गया उसके बचाव के बारे में जागरूक किया l  थाना क्षेत्र के  कचाटीपुर गांव के पास थाना उपनिरीक्षक आलोक कुमार द्वारा चेकिंग लगाकर वाहन चालकों को जागरूक किया गया l  वाहन स्वामियों में हड़कंप रहा l  उप निरीक्षक द्वारा बिना मास्क लगाए वाहन चालकों के चालान काटे l  हिदायत दी घर से बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग करें l  मास्क लगाकर चले और अपने परिवार की सुरक्षा करें l  कोरोना जैसी घातक बीमारी का बचाव करें l  चेकिंग देख वाहन चालकों में अफरा तफरी रही l  सभी वाहन स्वामियों को रोककर चेकिंग की गई l  जागरूकता के तहत जागरूक किया l
 
                         
                                 
                                 
                                