थाना कोतवाली पुलिस द्वारा मार-पीट कर फायरिंग करने वाले 03 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, 02 देशी तमंचे सहित जिंदा कारतूस व चाकू बरामद

थाना कोतवाली पुलिस द्वारा मार-पीट कर फायरिंग करने वाले 03 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, 02 देशी तमंचे सहित जिंदा कारतूस व चाकू बरामद
रिपोर्ट हरिशंकर त्रिपाठी
दिनांक 15.05.2021 को थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत हनुमान मन्दिर सीसी रोड के पास खड़े युवक दीपक गुप्ता पुत्र मुन्ना गुप्ता निवासी-भुजौली मोहन चैराहा थाना-कोतवाली जनपद देवरिया से कुछ युवकों द्वारा बाइक से आये तथा दीपक उपरोक्त से पूॅछे की वह उन्हें पहचान रहा है, जिसके द्वारा मना करने पर युवकों द्वारा दीपक उपरोक्त के साथ मार-पीट करने लगे, जहां से वह भागकर एक घर में छुप गया अभियुक्तों द्वारा पीछा करते हुए फायरिंग की गयी, जिसके संबन्ध में थाना कोतवाली पर श्रीमती कुशमावती पत्नी भोला राजभर निवासी-हनुमान मन्दिर सीसी रोड थाना कोतवाली जनपद देवरिया की तहरीर पर थाना कोतवाली में मु0अ0सं0-276/2021 धारा-323,504,506,307 भादंसं का अभियोग अभियुक्तगण अभिषेक यादव उर्फ काका पुत्र अज्ञात निवासी-अज्ञात थाना कोतवाली देवरिया एवं धीरज राय पुत्र अज्ञात निवासी-अज्ञात एवं अन्य नाम पता अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत कर विवेचना की जा रही है। आज दिनांक 22.05.2021 को वरिष्ठ उ0नि0 विपिन कुमार मलिक, उ0नि0 महेन्द्र मोहन मिश्र मय हमराही द्वारा मुखबिर की सूचना पर अमेठी तिराहे के पास से एक अपाची मोटरसाईकिल से तीन अभियुक्तों क्रमशः अभिषेक यादव उर्फ काका पुत्र विजय यादव निवासी-खोराराम थाना-कोतवाली जनपद-देवरिया, पंकज कुमार गौंड़ पुत्र रामप्रवेश गौंड़ निवासी-बसडीला टोला समरही थाना-कोतवाली जनपद-देवरिया, कमलेश राजभर पुत्र श्याम देव राजभर निवासी-समरही टोला थाना-कोतवाली जनपद-देवरिया को गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त अभिषेक यादव उर्फ काका के पास से एक देशी तमंचा एवं एक जिंदा कारतूस, अभियुक्त पंकज कुमार गौंड़ के पास से एक देशी तमंचा एवं दो जिंदा कारतूस तथा अभियुक्त कमलेश राजभर के पास से एक अवैध चाकू बरामद करते हुए अभियुक्तों को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है। पीड़ित एवं वादिनी द्वारा अभियुक्तों की शिनाख्त भी कर ली गयी है।
अभियुक्त अभिषेक यादव उर्फ काका उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः-
01.मु0अ0सं0-590/2017 धारा-147,307,427,504,506 भादंसं थाना कोतवाली देवरिया,
02.मु0अ0सं0-605/2017 धारा-3/25 आम्र्स ऐक्ट थाना कोतवाली देवरिया,
03.मु0अ0सं0-926/2017 धारा-8/20 एनडीपीएस ऐक्ट थाना कोतवाली देवरिया,
04.मु0अ0सं0-264/2018 धारा-147,323,342,504,506,395,397 भादंसं 7 सीएलए ऐक्ट थाना कोतवाली
05.मु0अ0सं0-600/2018 धारा-147,323,336,504,506 भादंसं थाना कोतवाली देवरिया,
06.मु0अ0सं0-1108/2018 धारा-3(1) गैंगेस्टर ऐक्ट थाना कोेतवाली देवरिया,
07.मु0अ0सं0-36/2020 धारा-147,323,504,506 भादंसं थाना कोतवाली देवरिया,
08.मु0अ0सं0-732/2020 धारा-147,148,323,452 भादंसं थाना कोतवाली देवरिया,
09.मु0अ0सं0-276/2021 धारा-323,504, 506,307 भादंसं थाना कोतवाली देवरिया,
10.मु0अ0सं0-277/2021 धारा-3/25 आम्र्स ऐक्ट थाना कोतवाली देवरिया,
अभियुक्त पंकज कुमार गौंड़ उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः-
01.मु0अ0सं0-306/2019 धारा-147,148,149,302,342,323,504,506 भादंसं थाना कोतवाली देवरिया,
02.मु0अ0सं0-276/2021 धारा-323,504, 506,307 भादंसं थाना कोतवाली देवरिया,
03.मु0अ0सं0-278/2021 धारा-3/25 आम्र्स ऐक्ट थाना कोतवाली देवरिया,
अभियुक्त कमलेश राजभर उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः-
01.मु0अ0सं0-276/2021 धारा-323,504, 506,307 भादंसं थाना कोतवाली देवरिया,
02.मु0अ0सं0-279/2021 धारा-4/25 आम्र्स ऐक्ट थाना कोतवाली देवरिया,
बरामदगी का विवरणः-
01.दो अदद देशी तमंचा 12 बोर,
02.कुल 03 अदद जिंदा कारतूस, 12 बोर,
03.एक अदद चाकू,
04.घटना में प्रयुक्त एक अपाची मोटरसाईकिल
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः-
01.व0उ0नि0 विपिन कुमार मलिक थाना कोतवाली देवरिया,
02.उ0नि0 महेन्द्र मोहन मिश्रा थाना कोतवाली देवरिया,
03.का0 दीपक सोनकर थाना कोतवाली देवरिया,
04.का0 अनिल यादव थाना कोतवाली देवरिया,
05.का0 रितेश सोनकर थाना कोतवाली देवरिया,