घर घर जाकर की पूछताछ, दवाइयां की वितरण, दिए निर्देश

हसेरन
घर घर जाकर की पूछताछ, दवाइयां की वितरण, दिए निर्देश
रिपोर्ट दर्शन राजपूत
हसेरन विकास खंड के ग्राम पंचायत बरौली में स्वास्थ्य कर्मी आशा बहू द्वारा घर-घर जाकर लोगों से पूछताछ की l जागरूकता अभियान चलाकर लोगों से वार्ता कर बीमारी के बारे में पता लगाया l गांव में अभियान चलाकर आशा बहू राधा श्रीवास्तव ग्राम प्रधान रचना राजपूत क्षेत्रीय लेखपाल परशुराम वर्मा आंगनबाड़ी चंद्रकांति ने गांव में घर-घर जाकर लोगों से वार्ता की l बीमारी के बारे में पता लगाया l बीमार होने पर बीमारी के आधार पर उनको दवाइयां दी गई l स्वास्थ्य विभाग की आशा बहू राधा श्रीवास्तव से बात की तो उन्होंने बताया घर घर जाकर लोगों को जागरूक किया l गांव में प्रवासी मजदूर 15 तारीख से आज तक कोई नहीं आया l घर-घर खांसी जुखाम बुखार होने पर उनको दवाइयां दी गई l सभी को सख्त हिदायत दी घरों में रहें सुरक्षित रहें l बीमारी होने पर नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचकर डॉक्टर की सलाह लेकर ही दवाइयों का सेवन करें l साफ सफाई पर ध्यान दें, बीमारियों को न पनपने दें l सभी को हिदायत दी बाहर से आए लोगों की जानकारी अवगत कराएं l संक्रमण का बचाव करें l खुद बचे दूसरों को भी बचाएं l मास्क और सेनीटाइजर का प्रयोग करें l हाथों को साबुन सेनीटाइजर से धोते रहें l स्वस्थ रहें स्वस्थ रहें l