लड़की छेड़ने पर युवक को दी सजा, माला पहनाकर कराया भ्रमण

लड़की छेड़ने पर युवक को दी सजा, माला पहनाकर कराया भ्रमण
कन्नौज
इंदरगढ़ थाना क्षेत्र में एक युवक को लड़की से छेड़ते समय भारी पड़ गया l गांव के लोगों ने युवक को मौके पर पकड़ा l युवक लड़की से हरकतें कर रहा था l उसी समय युवक को धर दबोचा l गांव मैं युवक की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी l इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के मछरेटा गांव में एक युवक लड़की को छेड़ रहा था l लड़की उसी गांव में किसी एक परिवार में रिश्तेदारी में आई हुई l लड़की को छेड़ना युवक को भारी पड़ गया l लोगों ने युवक के गले में वैजयंती माला की जगह है जूता चप्पल की माला पहनाकर गांव में भ्रमण कराया l युवक की फोटो वायरल कर दी l फोटो वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया l पुलिस जांच में जुटी l इंदरगढ़ थाना प्रभारी विमलेश कुमार पुलिस कर्मियों के साथ गांव में पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी l