कन्ट्रोल रूम से होगा रीयल टाइम बेड उपलब्धता का क्रियान्वयन बेड की उपलब्धता की ली जा सकती है जानकारी

कन्ट्रोल रूम से होगा रीयल टाइम बेड उपलब्धता का क्रियान्वयन
बेड की उपलब्धता की ली जा सकती है जानकारी
सरकारी व सभी प्राइवेट अस्पतालों को अपलोड करना होगा बेडों का विवरण
रिपोर्ट हरिशंकर त्रिपाठी
देवरिया 15 मई। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया है कि सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों के कोविड वार्ड में बेडो की उपलब्धता आसानी से लोग जान सकेंगे। इसके लिए जिला प्रशासन ने खाका तैयार कर लिया है। सभी प्राइवेट व सरकारी अस्पतालों को श्रेणी वार बेड उपलब्धता की जानकारी वेबसाइट पर अपलोड करनी होगी जिसे आम नागरिक देख सकेंगे। रीयल टाइम बेड की उपलब्धता की स्थिति को प्रतिदिन इंटीग्रेटेड कोविड एंड कमांड सेंटर(आईसीसीसी) के माध्यम से वेबसाइट पर भरा जाएगा द्य इसके लिए सुबह की पाली में 8 बजे एवं शाम की पाली में साईं 4 बजे समय निर्धारित किया गया है। कमांड सेंटर के नोडल अधिकारी अपनी देखरेख में वेबसाइट पर सूचना उपलब्ध कराएंगे। रियल टाइम वेब उपलब्धता का पर्यवेक्षण प्रतिदिन डीएम द्वारा किया जाएगा ।
जिलाधिकारी श्री निरंजन ने बताया कि नागरिक रीयल टाइम बेड उपलब्धता की जानकारी वेबसाइट http://dgmhup-gov-in पर देख सकते हैं । इसके अलावा इंटीग्रेटेड कोविड एंड कमांड सेंटर के हंटिंग लाइन 05568 222505 पर कॉल करके भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं