की संभावित तीसरी लहर के दृष्टिगत सभी तैयारियों को अभी से पूर्ण किये जाने का डीएम ने दिया है निर्देश

कोविड की संभावित तीसरी लहर के दृष्टिगत सभी तैयारियों को अभी से पूर्ण किये जाने का डीएम ने दिया है निर्देश
सीएमओ की अध्यक्षता में गठित की है टास्क फोर्स
संसाधनो आदि की उपलब्धताओं हेतु औचित्यपूर्ण प्रस्ताव 7 दिन के अन्दर प्रस्तुत किये जाने का दिया है निर्देश
रिपोर्ट हरिशंकर त्रिपाठी
देवरिया 11 मई। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने कोविड की संभावित तीसरी लहर में बच्चो के प्रभावित होने की संभावना के दृष्टिगत मुख्य चिकित्साधिकारी को आवश्यक तैयारियों/व्यवस्थाओं को वृहद कार्य योजना बनाते हुए उसे सुदृढ किये जाने का निर्देश दिया है। इसके लिये उन्होने सीएमओ की अध्यक्षता में एक टास्क फोर्स भी गठित की है, जिसके नोडल अधिकारी आरसीएच एवं जिला प्रतिरक्षण अधिकारी भी सदस्य होगें। इसमें अन्य विशेषज्ञों को भी सम्मिलित किये जाने हेतु सीएमओ स्वतंत्र होगें। यह टास्क फोर्स विलम्बतम एक पक्ष में विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर उसे मेरे समक्ष प्रस्तुत करेगें। उन्होने इस आदेश का कडाई से अनुपालन सुनिश्चित किये जाने का भी निर्देश दिया है।
जिलाधिकारी श्री निरंजन ने इस संबंध में दिये गये निर्देशों के क्रम में कहा है कि जनपद में स्थापित PICU एवं Mini PICU वार्डो में उपलब्ध तकनीकी उपकरणो की अद्यतन उपलब्धता एवं क्रियाशीलता की स्थिति को सूचीबद्ध किया जाये। वास्तविक एवं आवश्यक गैप की पूर्ति हेतु औचित्य पूर्ण प्रस्ताव विलम्बतम 7 दिन में उसे प्रस्तुत करेगें। प्रत्येक ब्लाक पर उपलब्ध मानव संसाधन इत्यादि की उपलब्धता की भी जानकारी कर ली जाये एवं गैप की पूर्ति हेतु औचित्यपूर्ण प्रस्ताव भी निर्धारित उक्त दिवस के अन्दर विलम्बतम प्रस्तुत किये जाये। उन्होने कहा है कि हर हाल में संभावित तीसरी लहर को नियंत्रित किये जाने हेतु सभी तैयारियां आवश्यकतओं के अनुरुप पूर्ण होनी हचाहिये। इसमें किसी प्रकार की कोई कोताही न हो यह अभी से सुनिश्चित कर लिया जाये।