एमसीएच विंग में तैनात चिकित्सकों/सपोर्ट स्टाफ की उपस्थिति का सीएमओ करें प्रभावी अनुश्रवण अनुपस्थितों पर करें कठोरतम कार्यवाही:- डीएम

एमसीएच विंग में तैनात चिकित्सकों/सपोर्ट स्टाफ की उपस्थिति का सीएमओ करें प्रभावी अनुश्रवण
अनुपस्थितों पर करें कठोरतम कार्यवाही-डीएम
रिपोर्ट हरिशंकर त्रिपाठी
देवरिया 10 मई। जिला मजिस्ट्रेट/अध्यक्ष डी0डी0एम0एम0 आशुतोष निरंजन ने मुख्य चिकित्साधिकारी डा आलोक पाण्डेय को निर्देशित करते हुए कहा है कि वे कोविड एल 2 हास्पिटल एमसीएच विंग में तैनात चिकित्सकों एवं सपोर्ट स्टाफ की उपस्थिति हर हाल में सुनिश्चित करायें। यदि कोई भी चिकित्सक/स्टाफ बिना अवकाश स्वीकृति के अनुपस्थित हो तो उस पर कठोरतम कार्यवाही की जाये। अनुपस्थिति किसी भी दशा में क्षम्य नही होगी।
कोविड एमसीएच विंग में मजिस्ट्रेट के रुप में तैनात उप जिलाधिकारी(परिवीक्षाधीन) अरूण कुमार द्वारा चिकित्सको एवं पैरामेडिकल स्टाफ आदि के बिना किसी लिखित सूचना के अनुपस्थित रहने की स्थिति को जिलाधिकारी के संज्ञान में लाया गया, जिसे अत्यन्त गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया है कि वे एमसीएच इंचार्ज को आदेशित करें कि प्रत्येक पाली में तैनात चिकित्सकों एवं कर्मियों की उपस्थिति की जाँच कर उससे प्रतिदिन मुझे एवं सीएमओ को अवगत करायेगें एवं अनुपस्थितो का वेतन बाधित करने के साथ स्पष्टीकरण तलब किये जाये तथा लगातार दो दिवस इस कृत्य की पुनरावृत्ति करने वालो से वे स्वयं वार्ता करेगें। कारणों को ज्ञात कर मुझे भी दूरभाष पर अवगत करायेगें।
जिलाधिकारी ने कहा है कि यदि बिना किसी वाजिब कारण से मनमाने ढंग से अनुपस्थित रहने की स्थिति पायी जाती है तो संबंधित चिकित्सकों को विशेष परिनिन्दा प्रविष्टि प्रदान की जाये, इसका अंकन उसकी व्यक्तिगत सेवा पुस्तिका में भी किया जाये। स्थायी सपोर्ट स्टाफ को तत्काल प्रभाव से निलम्बित तथा अस्थायी संविदा/आउटसोर्सिंग की सेवा समाप्त करने की कार्यवाही की जाये। साथ ही उन्होने यह भी निर्देश दिया है कि एमसीएच विंग में लगाये गये ड्यूटियो में किसी भी प्रकार का संशोधन मेरे लिखित अनुमोदन के उपरान्त ही वे करेगें। उन्होने इस आदेश का कडाई से अनुपालन सुनिश्चित किये जाने को कहा है।