वैक्सीनेशन एवं टेस्टिंग कार्यो की जिलाधिकारी ने की समीक्षा,

वैक्सीनेशन एवं टेस्टिंग कार्यो की जिलाधिकारी ने की समीक्षा,
स्वास्थ्य विभाग सहित सभी जुडे विभाग विशेष रुप से बरतें चौकसी
वैक्सीनेशन एवं टेस्टिंग कार्यो में लाये तेजी-डीएम
रिपोर्ट हरिशंकर त्रिपाठी
देवरिया 06 अप्रैल।* जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने कोविड-19 वैक्सीनेशन एवं इसके रोकथाम कार्यो की समीक्षा कलक्ट्रेट सभागार में करने के दौरान कहा है कि वर्तमान में कोरोना के पाॅजिटिव केस पाये जाने के कारण सभी संबंधित अधिकारी विशेष रुप से चौकसी व सर्तकता बरतें। टेस्टिंग कार्यो को प्रभावी तरीके से सुनिश्चित करायें। जो भी नये केस आ रहे है, उनके काॅन्टेक्ट में आने वाले लोगो का टेस्टिंग की कार्यवाही करायी जाये। आर आर टी की टीम की विजिट सक्रियता के साथ सुनिश्चित कराया जाये। साथ ही उन्होने कोविड-19 के बचाव से सभी संसाधनो को विकसित करने व दवाओं आदि की पर्याप्त उपलब्धता बनाये रखने का भी निर्देश दिया। उन्होने कहा कि इन कार्यो में किसी भी प्रकार की कोई शिथिलता न हो इसका विशेष रुप से ध्यान रखा जाये।
जिलाधिकारी श्री निरंजन ने कहा कि कन्ट्रोल रुम को और सक्रिय किया जाये, इसमें आने वाले सभी प्रकरणों का संज्ञान लिया जाये, उस पर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। पंजिका को अद्यतन रखने के साथ ही उसमें सभी प्रकरणों का अंकन कराया जाये। जनपद में स्थापित कन्ट्रोल रुम का नम्बर 05568-222505 एवं 220926 है। इस पर कोविड 19 से संबंधित किसी भी समस्या के लिये सम्पर्क किया जा सकता है।
जिलाधिकारी ने वैक्सीनेशन कार्यो की समीक्षा के दौरान कहा कि जिन केन्द्रों पर डिमाण्ड ज्यादे है, वहां उसके अनुरुप लक्ष्य बढा कर वैक्सीन की उपलब्धता करायी जाये। वैक्सीनेशन सेन्टरो पर पुलिस बल की व्यवस्था कराये जाने को कहा। साथ ही उन्होने लोगो में इसकी जानकारी के लिये व्यापक प्रचार-प्रसार पर जोर देते हुए कहा कि गांवों में डुग्गी, मुनादी कराते हुए टीकाकरण कार्य की जानकारी दी जाये कि 45 वर्ष के ऊपर के सभी व्यक्तियों को वैक्सीन का टीका लगाया जाना है, इसके लिये वे अपने सुविधानुसार नजदीकी केन्द्र पर पहुॅच कर टीका लगवाये। उन्होने उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे इन कार्यो को प्रभावी रुप से अनुश्रवण करें। प्रभारी चिकित्साधिकारियों को साथ लेकर इस पर नजर रखे और स्वास्थ्य विभाग के सिस्टम अनुसार ही आने वाली समस्याओं को समाधान करायें। कुछ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के वैक्सीनेशन कार्य सन्तोषजनक नही पाये जाने पर उन्होने सुधार के लिये चेताया और सभी को अधिक से अधिक लोगो का टीकाकरण किये जाने का निर्देश दिया। उन्होने सीएमओ को प्रभावी अनुश्रवण किये जाने को भी कहा।
बैठक में एडीम एफआर उमेश कुमार मंगला, सीआरओ अमृत लाल बिन्द, सीएमओ डा आलोक पाण्डेय, सीएमएस ए एम वर्मा, एसडीम सदर सौरभ सिंह, रुद्रपुर संजीव उपायाय, सलेमपुर ओम प्रकाश, बरहज संजीव कुमार यादव, भाटपाररानी ध्रुव शुक्ला, तहसीलदार गण, जिला समाज कल्याण अधिकारी रामपाल यादव, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नीरज अग्रवाल, जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रभात कुमार, उप कृषि निदेशक डा ए के मिश्र, जिला कृषि अधिकारी मो0 मुजम्मिल, दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी मीनू सिंह अहित अन्य अधिकारी गण आदि उपस्थित रहे।