लावारिस हालत में मिला नवजात शिशु, नाजुक हालत में अस्पताल में भर्ती

लावारिस हालत में मिला नवजात शिशु, नाजुक हालत में अस्पताल में भर्ती
रिर्पोट-रवि सिंह
बखिरा संत कबीर नगर ॥ बखिरा 9 माह कोख में पालने के पश्चात एक कलयुगी निर्दयी मां ने नवजात शिशु को सड़क के किनारे भगवान भरोसे छोड़ दिया। वहां से गुजरने वाले लोगों ने जब बच्चे के रोने की आवाज सुनी,तो हर किसी राहगीर का दिल पसीज गया। फिर इस घटना की खबर क्षेत्र में आग कि तरह फैल गया। क्षेत्र के कुछ लोगों द्वारा बच्चे को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बखिरा पहुंचाया जिसके बाद चिकित्सकों द्वारा ऑक्सीजन देते हुए।बच्चे का इलाज शुरू किया गया Iदरअसल यह मामला बखिरा नगर पंचायत के अमरडोभा कस्बे के दखिन मोहल्ले का है।जहां सोमवार की शाम छ: बजें के लगभग सड़क के किनारे राहगीरों ने एक बच्चे के रोने की आवाज सुनी। जब लोग इकट्ठा होकर मौके पर पहुंचे, तो वहां एक नवजात बालक मिला।
उसके बाद ग्रामीणों की मदद से बच्चे को पीएससी बखिरा उपचार के लिए लाया गया।
वही प्रभारी चिकित्सा डाक्टर उतम ने बताया कि सोमवार कोएक नवजात शिशु को भर्ती कराया गया है। जिसकी उम्र1दिन की है।बच्चे के वजन ढाई किलो है और बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ हैं।स्टाफ बच्चे की पूरी देखरेख में जुटे हुए हैं ताकि वह पूर्णता स्वस्थ हो जाए।