ग्रामीणों को आवागमन में हो रही परेशानी

ग्रामीणों को आवागमन में हो रही परेशानी
रिर्पोट-अभिषेक पांडे
बखिरा संत कबीर नगर। बखिरा नगर पंचायत कस्बे के क्षेत्र के नई बाजार मोहल्ले में नाली की साफ सफाई न होने से ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है। स्थिति यह है कि नालियों का गंदा पानी बहता रहता है। इस कारण ग्रामीणों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा ग्रामीणों में संक्रामक बीमारियों के फैलने का भी भय बना हुआ है।
मोहल्ले में नियमित साफ सफाई न होने के कारण नालियां गंदगी से पूरी तरह जाम हो गई हैं। इन दिनों स्थिति यह है कि नालियों का गंदा पानी ओवरफ्लो होकर बहता रहता है। गलियों में जगह जगह एकत्र गंदे पानी व कीचड़ से उठ रही दुर्गंध के कारण ग्रामीणों का जीना मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि गंदगी के कारण ग्रामीणों में संक्रामक बीमारियों के फैलने का भय बना हुआ है। स्थिति यह है कि गंदगी के कारण मच्छर भी पनप रहे हैं। इस कारण स्थिति और भी नारकीय हो गई है।गलियों में जमे गंदे पानी से होकर आवागमन करने में सबसे अधिक परेशानी महिलाओं, बच्चों व बुजुर्गों को हो रही है। कई बार तो लोग गिर भी जाते हैं। लोगों का कहना है कि कस्बा जब से नगर पंचायत घोषित हुआ है तब से सिर्फ एक से दो बार ही नालियों की सफाई कराई गई है। जिसे बारिश के मौसम में जाम नालियों के कारण आवागमन में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।