जन्मदिवस पर वितरण किए कंबल जरूरतमंदों को मिली गलन व ठिठुरन से राहत
जन्मदिवस पर वितरण किए कंबल जरूरतमंदों को मिली गलन व ठिठुरन से राहत
रिपोर्ट दर्शन राजपूत

इंदरगढ़ कस्बे के रह चुके पूर्व मंत्री विजय बहादुर पाल के पौत्र नाती ने अपना जन्मदिवस गरीब महिलाओं को कंबल बांटकर मनाया कस्बा नगर के देवव्रत पाल उर्फ देवा पुत्र इंजीनियर अनिल पाल ने जन्म दिवस पर कंबल वितरण कर मनाया जरूरतमंदों को गलन व ठिठुरन से राहत मिली वही महिलाओं को अपने जन्म दिवस पर अपने हाथों से कंबल वितरण किए जगह जगह लोगों ने देवव्रत की सराहना की इतनी कम छोटी उम्र में अपने बाबा पूर्व मंत्री विजय बहादुर पाल के पद चिन्हों पर चलने का जो कार्य किया है वह बहुत ही अतुलनीय व सराहनीय है केक काटकर सबसे पहले अपने बाबा को खिलाया बाबा से आशीर्वाद लिया तत्पश्चात जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण किए कंबल पागल लोगों के चेहरे खिले सभी ने लंबी आयु का आशीर्वाद दिया इस मौके पर शाहिद हुसैन बृजेंद्र यादव आरिफ खान जनवेद प्रधान और कपूरी देवी विमला देवी ज्ञानेंद्र सेंगर और सुशील कुमार आदि लोग उपस्थित रहे