इंदरगढ़ क्षेत्र के एक्टर ने बॉलीवुड में मचाया धमाल

इंदरगढ़ क्षेत्र के एक्टर ने बॉलीवुड में मचाया धमाल
रिपोर्ट सुमित मिश्रा
जनपद कन्नौज के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र रामपुर मझिला गांव के किसान अनूप श्रीवास्तव पुत्र शंभू दयाल श्रीवास्तव इन दिनों मुम्बई में बालीवुड का हिस्सा बना है। वह बर्ष 2017 में गांव से मुम्बई गया था। करीब एक साल के संघर्ष के बाद उसे छोटे रोल मिलने शुरू हो गए। रविवार को अपने गांव आए अनूप श्रीवास्तव ने एक भेंट के दौरान पत्रकारों को बताया कि उसने इन्टरमीडिएट तक की शिक्षा डीएन इंटर कॉलेज तिर्वा से व स्नातक कानपुर के डीबीएस कॉलेज से किया। अभिनय के क्षेत्र में रूचि होने के कारण उसने लखनऊ की नाट्य संस्था दर्पण, रंगमडंल में काफी दिनों तक काम किया। इसके बाद वह मुम्बई आ गए इन दिनों वह आदित्य मिश्रा प्रोडक्सन के बैनर तले बनने वाली फिल्म हिस्ट्रीशीटर ऑफ कानपुर में मुख्य भूमिका निभा रहे है। इस फिल्म की थीम राजनैतिक दलों के संरक्षण में पलने वाले अपराधियों पर आधारित है। इसमें उसने एक विधायक की भूमिका निभाई है। यह विधायक अपराधियों को सरंक्षण देता है। दिसम्बर माह के अन्त तक यह फिल्म रिलीज हो जाएगी। अनूप श्रीवास्तव के मुताबिक उसने अभी तक टेली फिल्म इंतजार व टेलीफिल्म मंजर व मुर्दाही में प्रमुख भूमिकाएं निभायी हैं। टेलीफिल्म मुर्दाही को पुरस्कार के लिए चयनित भी किया गया है। अपने संघर्ष की चर्चा करते हुए बताया कि इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उसके पिता ने उसका काफी सहयोग किया था। फिल्म रिलीज होने पर इस फिल्म को कन्नौज जिले के सिनेमाघरों में भी प्रसारित किया जाएगा। जिससे क्षेत्र के लोग अभिनय के प्रति प्रोत्साहित हो सके। जनपद कन्नौज में बॉलीवुड फिल्मी दुनिया में इंदरगढ़ क्षेत्र का नाम रोशन किया है