चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के के लिए महिला वैज्ञानिक संवाद का हुआ आयोजन

महिलाएं मशरूम का उत्पादन कर अपना ब्राँण्ड बाजार में उपलब्ध कराकर आर्थिक स्थिति से हो मजबूत
सहजन के पेड़ लगाकर उसकी फलियों से भी लाभ हो सकता है अर्जित
रिपोर्ट-एस0एन0त्रिपाठी
चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर में आज
नगरीय क्षेत्र की महिलाओं के आत्मनिर्भर हेतु कृषि उद्यमिता की डिजाइनिंग के लिए महिला वैज्ञानिक संवाद कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर आए हुए अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की , मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ0 डीआर सिंह ने कहा कि शहरीय महिलाएं कृषि उद्यम शुरू कर आत्मनिर्भर बने। इसके लिए मशरूम को उत्पादित कर उसमें मूल्य संवर्धन करके बाजार में अपना ब्रांड बनाकर बेचे, तो अधिक लाभ प्राप्त होगा , साथ ही वे आत्मनिर्भर भी बनेंगे। कुलपति ने कहा कि सहजन एक सब्जी फसल है जिसमें फलियां एवं पत्तियां प्रयोग में की जाती हैं जो अत्यधिक पोषण युक्त है , पापड़ जैसी अन्य सामग्री बनाकर बाजार में उतारने से भी अच्छा लाभ होगा। विश्वविद्यालय की गेहूं की प्रजाति के 1006 जिसमें जिंक और आयरन अधिक मात्रा में पाया जाता है का मूल्य संवर्धन कर आटा, दलिया बनाकर भी लाभ अर्जित कर सकती हैं। कुलपति ने उपस्थित सभी महिलाओं से अपील की है कि वह किस क्षेत्र में रुचि रखती हैं उसके लिए विश्वविद्यालय को बताएं जिससे प्रशिक्षण मॉड्यूल समय पर तैयार कराए जा सकें । कुलपति ने कहा कि बाजार में आगे बढ़ने के लिए जरूरी है कि अपना विजन स्पष्ट करें क्योंकि कृषि के क्षेत्र में उद्यमिता की अपार संभावनाएं हैं उन्होंने उपस्थित महिलाओं से कहा कि आप लोग किसी एक गांव को गोद लेकर सीएसए के बैनर तले कार्य करें जिससे आप आत्मनिर्भर भारत को एक कदम बढ़ाने में योगदान दे सकेंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आत्मनिर्भर कानपुर के डॉ0 सुधांशु राय ने कहां की कुलपति द्वारा यह जो कार्यक्रम रखा गया है बहुत ही सराहनीय कार्य है जिससे शहरी क्षेत्र की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने में मदद मिलेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत सेवा संकल्प के श्री गोपाल तुलसियन ने की और कहा कि शीघ्र ही शहरी महिलाओं का एक संगठन बनाकर विश्वविद्यालय में प्रशिक्षण हेतु भेजा जाएगा। जिससे वे कृषि उद्यमिता अपना कर आत्मनिर्भर बन सकें। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 श्वेता यादव ने किया। मीडिया प्रभारी डॉ खलील खान ने बताया कि इस अवसर पर विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों द्वारा विभिन्न विषयों पर प्रस्तुतीकरण भी किया गया। अतिथियों का स्वागत विवेक श्रीवास्तव ने किया जबकि कार्यक्रम संयोजक डॉ विजय यादव ने कहा कि शीघ्र ही महिला उद्यमियों हेतु प्रशिक्षण मॉड्यूल बनाए इस अवसर पर निदेशक शोध डॉ एच जी प्रकाश, निदेशक प्रसार डॉक्टर धूम सिंह ,कृषि अधिष्ठाता डॉक्टर धर्मराज सिंह, डॉक्टर जेपी सिंह, कानपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल कुमार मिश्रा, सखी केंद्र की नीलम चतुर्वेदी सहित विश्वविद्यालय के अधिकारी वैज्ञानिक और गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।