वाराणसी-लखनऊ राजमार्ग की हालत बयां कर रही है पुलिया और खुला हुआ नाला

वाराणसी-लखनऊ राजमार्ग की हालत बयां कर रही है पुलिया और खुला हुआ नाला*
*सकरी और टूटी पुलिया पर शुभ मुहूर्त में लगता है 7-8 घण्टों का जाम
रिपोर्ट योगेश कुमार मिश्र
पिछले कुछ वर्षो से वाराणसी लखनऊ सड़कों के चौड़ीकरण का काम तेजी से चल रहा है, लेकिन जहां पर बाजारों के बाहर से बाई पास बनाया जा रहा है उन बाज़ारों के सड़कों की खस्ता हालत और जर्जर पुलिया की हालत किसी के नजर में नहीं आ रही है? जानकारी के लिए बता दे की जिले में मंत्री सहित राज्य सभा के सदस्य के होते हुए भी कलीचाबाद की संकरी पुलिया पिछले करीब 10 वर्ष पहले टूट गई थी जो अब तक नहीं बन पाई सत्ता में होते हुए भी अब तक ध्यान नहीं दिया गया। बताते चलें कि इसी पुलिया पर लगन बारात के दिनों में 8-8 घंटे तक जाम लगे रहते थे, आए दिन दुर्घटनाएं होती थी लेकिन शासन प्रशासन के द्वारा कोई स्थाई उपाय नहीं किया गया। उधर नईगंज बाज़ार में राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे नाले खुदे हैं जिसमे गंदा पानी भरा हुआ है उसके आस पास अस्पताल भी हैं लेकिन किसी भी महकमे के अधिकारियो का ध्यान नहीं जा रहा है।
इस कोरोना काल में जब जौनपुर के शहर की ऐसी गंदगी भरी हालत है तो शहर के कुछ दूर के गांव में क्या हालात होगे इसका अंदाजा लगाना मुश्किल होगा। क्षेत्रीय लोगों से संपर्क करने पर लोगों ने बताया कि चुनाव के समय सभी पार्टियों के लोग आते है और वादा करके चले जाते हैं परन्तु चुनाव परिणाम आने के बाद से कोई दिखाई नहीं देता है। समस्या ज्यों का त्यों मुह फैलाये खड़ी है