खेत में पशु चले जाने से हुआ विवाद एक की मौत

थाना गोला जनपद गोरखपुर दिनांक 19-12-2020*
रिपोर्ट चन्द्रप्रकाश
दिनांक 18-12-2020 को खेत में आवारा पशु के चले जाने को लेकर हुए विवाद में घायल प्रेमलता (18 वर्ष) पुत्री नन्दलाल यादव निवासी जगदीशपुर थाना गोला जनपद गोरखपुर को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा उन्हे मृत घोषित कर दिया गया । जिसके सम्बन्ध में मृतका की माता श्रीमति फुलवासी देवी की तहरीर पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 919/20 धारा 302 भादवि बनाम 1. अमरनाथ तिवारी पुत्र बलराम तिवारी निवासी जगदीशपुर थाना गोला जनपद गोरखपुर 2. बालअपचारी (16 वर्ष) 3. बालअपचारी (15 वर्ष ) निवासीगण करनौती थाना गगहा जनपद गोरखपुर के पंजीकृत किया गया था ।
स्थानीय पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 09 घण्टे के अन्दर घटना का सफल अनावरण करते हुए मुकदमा उपरोक्त से सन्बन्धित मुख्य अभियुक्त बालअपचारी (16 वर्ष) एवं उसके मामा अमरनाथ तिवारी उपरोक्त को ग्राम भूपगढ़ थाना गोला से आला कत्ल (रॉड नुमा नुकिला गुप्ती ) के साथ पुलिस अभिरक्षा में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
मु0अ0सं0 919/20 – धारा 302 भादवि थाना गोला जनपद गोरखपुर
पुलिस अभिरक्षा में लिए गये आरोपियों का नाम व पताः-
1. बालअपचारी (16 वर्ष)
2. अमरनाथ तिवारी पुत्र बलराम तिवारी निवासी जगदीशपुर
बरामदगी
एक अदद आला कत्ल (रॉड नुमा नुकिला गुप्ती)
अभिरक्षा में लिए जाने का स्थान व दिनांक
ग्राम भूपगढ़ थाना गोला जनपद गोरखपुर दिनांक 19.12.20, समय 09:20 बजे
अभिरक्षा में लेने वाली पुलिस टीम का नाम
1. प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह
2. उ0नि0 जयराम यादव
3. उ0नि0 राजेश कुमार यादव
4. उ0नि0 अनिल कुमार यादव
5. का0 बच्चेलाल यादव
6. का0 अनिकेत यादव
7. का0 प्रवीण कुमार तिवारी
8. का0 नुरूद्दीन खॉ