जिलाधिकारी ने किया जल निगम विभाग के कार्यो की समीक्षा

जिलाधिकारी ने किया जल निगम विभाग के कार्यो की समीक्षा
समयबद्धता व गुणवत्ता के साथ कार्य परियोजनाओं को पूर्ण करने का दिया निर्देश
रिपोर्ट ज्ञानेंद्र मिश्रा
देवरिया 18 दिसम्बर। जिलाधिकारी अमित किशोर कलक्ट्रेट सभागार में जल निगम विभाग के कार्यो की समीक्षा की। इस दौरान उन्होने इस विभाग की संचालित कार्य परियोजनाओं को समयबद्धता से पूर्ण किये जाने का निर्देश दिया। कहा कि जिस कार्य परियोजना की पूर्ण किये जाने जो समयावधि निर्धारित है, उस अनुरुप ही पूर्ण कराया जाये। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये।
जिलाधिकारी श्री किशोर ने ऐसे कार्य परियोजना जो जमीनो के अनुपलब्धता के कारण अभी अनारम्भ की स्थिति में है, ऐसे 11 कार्य परियोजनाओं से संबंधित उप जिलाधिकारियों से टेलीफोन पर वार्ता कर आवश्यक निर्देश दिये। कहा कि जमीन में यदि कोई विवाद हो तो उसका शीघ्रता से समाधान सुनिश्चित करायें। उन्होने अधिशासी अभियंता जल निगम को निर्देश दिया कि अगली बैठक में विधुत विभाग एवं अन्य जुडे विभागो को भी बुलाया जाये, ताकि उनसे जुडी समस्याओ का समाधान कराया जा सके।
बैठक अधिशासी अभियंता प्रदीप चैरसिया द्वारा बताया गया कि अमृत योजना के सभी कार्य पूर्ण कर लिये गये है। 87 कार्य परियोजनाये निर्माणाधीन है, जिसमें 11 कार्य परियोजनाये जमीन के अनुपलब्धता के कारण अभी शुरु नही हुई है। शेष अन्य में लगभग 50 प्रतिशत कार्य प्रगति पर है। जिलाधिकारी ने कार्यो में गुाणवत्त का विशेष रुप से ध्यान देने का निर्देश दिया।
इस दौरान मुख्य राजस्व अधिकारी अमृत लाल बिन्द, लघु सिचाई के सहायक अभियंता पंकज राय, जल निगम के अभियंता विवेकानंद सहित अन्य अभियता गण आदि उपस्थित रहे।