युवक का मोबाईल छीनकर बदमाश हुए फरार *
युवक का मोबाईल छीनकर बदमाश हुए  फरार
*
रिपोर्ट चन्द्रप्रकाश
गोला गोरखपुर।गोला थाना क्षेत्र के जानीपुर चौराहे के पास बाईक सवार व्यक्ति से पल्सर सवार बदमाशों ने झपट्टे से मोबाईल छीन लिया।जब तक युवक कुछ समझ पाता तब तक बदमाश फरार हो गये।पीड़ित ने पहले डायल 112 नंबर फिर लिखित तौर पर सबंधित थाने को सूचित कर दिया है।

थाना क्षेत्र के जानीपुर भूअहिया का रहने वाला महेंद्र निषाद पुत्र जयराम शनिवार की शाम 7 बजे के लगभग जानीपुर से बाईक द्वारा बाजार करके घर आ रहा था।इसी बीच उसके फोन पर किसी का फोन आ गया जिसके बाद वह गाड़ी रोककर बात करने लगा।इसी बीच सामने से आये दो पल्सर सवार बदमाश पुनः कुछ दूरी पर जाकर फिर वापस आये और चलती गाड़ी से फोन पर बात कर रहे व्यक्ति का रेडमी 5 का मोबाईल छीनकर फरार हो गये।पीड़ित द्वारा इस संबंध में सुचना पर मौके पर पहुँचे डायल 112 नंबर के सिपाही आवश्यक कार्यवाही करके चले गये।रविवार को पुनः व्यक्ति द्वारा लिखित सम्बन्धित थाने को प्रार्थना पत्र देकर मामले से अवगत कराया गया है।बदमाशो की फुटेज जानीपुर में एक हार्डवेयर की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है।हालांकि उसमे उनकी स्पष्ट पहचान नही हो पाया है।
 
                         
                                 
                                 
                                